मधेपुरा में टिकट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में विद्रोह के सुर सुनाई दे रहे हैं। शरद यादव के बेटे शांतनु ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
शांतनु मधेपुरा सीट से टिकट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव से नाराज हैं। उन्होंने वीडियो संदेश के साथ एक कैप्शन में लिखा, राजनीति में हम झाल बजाने नहीं आए हैं। मुझे भी अपने पिता का नाम और उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है।
उन्होंने आगे लिखा, मेरा विरोध सिर्फ आवाज उठाना नहीं, बल्कि जिंदा होने और अपने हक के लिए डटे रहने का सबूत है।
वीडियो संदेश में शांतनु ने कहा, मेरे पिता ने RJD में अपनी पार्टी का विलय किया था। उस समय वादा किया गया था कि मुझे मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन बाद में लालू जी और तेजस्वी जी ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव लड़िए। हमने उन्हें अभिभावक मानते हुए सहमति दे दी। अब आखिरी वक्त में टिकट किसी और को दे दिया गया।
शांतनु ने आगे कहा, तेजस्वी यादव की उम्र का तो पता नहीं, लेकिन वे जुबान के बिल्कुल कच्चे हैं। मैं अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करूंगा।
उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन पहले तेजस्वी जी ने खुद उन्हें तैयारी करने को कहा और फिर टिकट किसी और (प्रो. चंद्रशेखर) को दे दिया गया।
शांतनु यादव के इस बयान पर उनकी बहन और कांग्रेस नेता सुभाषिनी शरद यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, जो अपने खून के नहीं हुए, वो दूसरों के क्या सगे होंगे। जो अपने ही परिवार के वफादार नहीं, वो किसी और के लिए कैसे भरोसेमंद हो सकते हैं? ये विश्वासघात की पराकाष्ठा और उनकी असहजता का उत्कृष्ट उदाहरण है। जो षड्यंत्र इन्होंने रचा है, अब वही षड्यंत्र इनके खिलाफ जनता रचेगी।
*राजनीति में हम झाल बजाने नहीं आए हैं मुझे भी अपने पिता का नाम और उनके विरासत को आगे बढ़ाना है।
— Shantanu Yadav (@shantanu_yadav1) October 18, 2025
मेरा विरोध सिर्फ आवाज उठाना नहीं, बल्कि जिंदा होने और अपने हक के लिए डटे रहने का सबूत है।#SharadYadav @abplive @aajtak @News18Bihar @news24tvchannel @ABPNews @TV9Bharatvarsh pic.twitter.com/Ig9yDDsXbo
अपनी हद पार मत करो : झारखंड हाईकोर्ट में वकील ने जज से कहा
OMG! ढलान पर फंसे नन्हे गजराज, मां बनी ढाल - दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
दार्जिलिंग: भाजपा सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर हमला, गाड़ी का शीशा टूटा
कचरा खाने को मजबूर तेंदुआ: इंसानियत पर सवालिया निशान!
दांतों से उठाया भारी-भरकम बर्तन, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
वंदे भारत में भूली घड़ी, 40 मिनट में मिली! डॉक्टर का अविश्वसनीय अनुभव वायरल
कोलकाता में आया मोहम्मद शमी नाम का तूफान, देखते ही देखते 7 खिलाड़ियों को कर दिया ढेर
जुबां पर ताला था, आज दर्द बयां कर रहा हूँ : NDTV समिट में पीएम मोदी का नक्सलवाद पर बड़ा खुलासा
47 साल सरकार में बिताने के बाद गोल्फ ही क्यों? अमिताभ कांत का खुलासा
मछुआरों का मुद्दा और शिक्षा सुधार: श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसुरिया की मोदी से अहम मुलाकात