जुबां पर ताला था, आज दर्द बयां कर रहा हूँ : NDTV समिट में पीएम मोदी का नक्सलवाद पर बड़ा खुलासा
News Image

नई दिल्ली के भारत मंडपम में NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माओवादी आतंकवाद पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद उनकी सरकार ने संवेदनशीलता के साथ भटके हुए नौजवानों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया।

पीएम मोदी ने कहा, “माओवादी आतंक पर मैं बहुत बेचैनी महसूस करता था। जुबां पर ताला लगाकर बैठा था। आज पहली बार अपने दर्द को मैं आपके सामने बयां कर रहा हूं।

उन्होंने उन माताओं का दर्द भी साझा किया जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है और बताया कि कैसे वे नौजवान माओवादी आतंकियों की झूठी बातों में फंस गए।

पीएम मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल के दौरान अर्बन नक्सलों के इकोसिस्टम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह इकोसिस्टम माओवादी आतंक की घटनाओं को देश के लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए काम कर रहा था।

उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद और अनुच्छेद 370 पर तो चर्चा होती थी, लेकिन शहरों में पनपे अर्बन नक्सली माओवादी आतंक की सूचनाओं पर कब्जा जमाए बैठे थे।

पीएम मोदी ने बताया कि रेड कॉरिडोर में शाम ढलते ही घर से बाहर निकलना मुश्किल होता था। जनता को सुरक्षा देने वालों को भी सुरक्षा लेकर चलना पड़ता था। बीते 50-55 सालों में इस आतंक की वजह से हजारों लोग मारे गए और कई सुरक्षाकर्मी माओवादी आतंक का शिकार बने।

उन्होंने आरोप लगाया कि नक्सली स्कूल और अस्पताल नहीं बनने देते थे और जो बने थे उन्हें भी बम से उड़ा देते थे, जिससे दशकों तक विकास से देश का एक बड़ा हिस्सा वंचित रहा। इसका सबसे बड़ा नुकसान आदिवासी, दलितों और गरीबों को उठाना पड़ा।

पीएम मोदी ने कहा कि 11 वर्ष पहले तक देश के 125 से ज़्यादा ज़िले माओवादी आतंक से प्रभावित थे, लेकिन आज यह संख्या सिर्फ़ 11 ज़िलों तक सिमट गई है। उनमें से भी केवल 3 जिले ही गंभीर रूप से प्रभावित हैं।

उन्होंने बताया कि बीते 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिनमें से कई पर लाखों रुपये का इनाम था। इन नक्सलियों ने हथियार छोड़कर भारत के संविधान को गले लगाने की बात कही है।

पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि माओवादी आतंक से मुक्त क्षेत्रों में इस बार दिवाली की रौनक कुछ और होगी। उन्होंने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि वह दिन दूर नहीं जब देश नक्सलवाद और माओवादी आंतक से पूरी तरह मुक्त होगा, यह मोदी की गारंटी है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नासिक बनेगा डिफेंस हब, हर साल वायुसेना में जुड़ेंगे 8 विमान

Story 1

ट्रंप का ज़ोरदार दावा: भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा!

Story 1

फोन में मशगूल महिला की बाल-बाल बची जान, सामने से आ रही थी तेज रफ्तार ट्रेन!

Story 1

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी के खिलाफ शरद यादव के बेटे का मोर्चा, हम झाल बजाने नहीं आए

Story 1

तीनों खानों की जुगलबंदी! आमिर ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान ने किया डांस, वीडियो वायरल

Story 1

कप्तानी छिनने के बाद कोच गंभीर से मिले रोहित शर्मा, लम्बी बातचीत से मची खलबली!

Story 1

जेडीयू में बगावत: विधायक सुदर्शन कुमार ने बरबीघा से निर्दलीय नामांकन भरा

Story 1

क्या शाहरुख खान ने आमिर खान को गाना गाने से रोका? वायरल वीडियो पर मचा बवाल

Story 1

आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन से पहले भाजपा नेता नजरबंद, समाज के विरोध पर छूटे

Story 1

चीनी सेना में भूचाल: जनरल स्तर के अफसर पर भी गिरी गाज, भ्रष्टाचार में 9 सैन्य अधिकारी बर्खास्त