बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन का समय समाप्त हो चुका है। एनडीए और महागठबंधन दोनों गठबंधनों में शामिल पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। लेकिन इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। शरद यादव की बेटी ने भी तेजस्वी पर तीखा हमला किया है।
मधेपुरा सीट से उम्मीदवार न बनाए जाने पर शांतनु ने एक वीडियो जारी कर लालू और तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जननायक जनता दल का राजद में विलय इसलिए किया था क्योंकि वे समाजवादी विचारधारा के नेता थे। विलय के समय राजद के बड़े नेताओं ने उन्हें वादा किया था कि चुनाव में शांतनु को टिकट मिलेगा, लेकिन अब वादे के बावजूद टिकट किसी और को दे दिया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, हम राजनीति में झाल बजाने नहीं आए हैं, पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
शांतनु ने राजद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यह भी कहा कि जब उनके पिता ने आरजेडी में अपनी पार्टी मर्ज की थी, तब लालू यादव ने वादा किया था कि उन्हें मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। लेकिन बाद में लालू जी और तेजस्वी जी ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव लड़िए। उन्होंने उन्हें अभिभावक मानते हुए सहमति दे दी, लेकिन आखिरी वक्त में टिकट किसी और को दे दिया गया।
शांतनु की बहन और कांग्रेस नेता सुभाषिनी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा, जो अपने खून के नहीं हो सके, वे दूसरों के क्या होंगे? जो अपने ही परिवार के प्रति वफादार नहीं रह सके, उन पर किसी और को कैसे भरोसा हो सकता है? यह विश्वासघात की पराकाष्ठा है और उनकी असहजता का एक स्पष्ट प्रमाण भी। जो षड्यंत्र उन्होंने रचा है, अब वही षड्यंत्र उनके खिलाफ जनता रचेगी।
राजद ने इस सीट से अपने बड़े नेता और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को उम्मीदवार बनाया है। चंद्रशेखर ने रामचरित्रमानस को पोटैशियम कार्बोनेट बताया था, जिसके बाद देशभर में विवाद हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका तबादला शिक्षा से गन्ना मंत्रालय में कर दिया था।
*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने वीडियो जारी कर लालू - तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप. #Bihar #BiharElection2025 #BiharElections #ElectionUpdate #biharvidhansabhaelection2025 #BiharUpdates #prabhatkhabar @RJDforIndia #SharadYadav #LaluYdav #TejashwiYadav pic.twitter.com/yqNY8RaeCK
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 18, 2025
टिकट मांगने पर टीटीई पर महिलाओं ने फेंकी गर्म चाय, वीडियो वायरल
खेसारी लाल यादव का चौंकाने वाला खुलासा: असली नाम से खुद को भी नहीं पहचानते!
हिन्दुस्तान को नक्शे से... तालिबान से पिटे मुनीर, भारत को परमाणु हमले की धमकी!
टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए चार बार के विधायक, निर्दलीय पर्चा भरा
जो आंखें दिखाएगा, उसकी आंख निकाल लेंगे : टैरिफ धमकियों पर बाबा रामदेव का कड़ा रुख
बांके बिहारी मंदिर का खजाना खुला, गोस्वामी समाज ने उठाए सवाल!
चलती ट्रेन के गेट पर नारियल फोड़ने से मचा बवाल, वीडियो वायरल!
रोडरेज में पलटी बाज़ी: गुंडों को लगा था अकेला, अंकल ने निकाली AK-47!
दीवाली पर खुशियों की बौछार! नीमच में 348 परिवारों को मिला अपने सपनों का घर
ये क्या! हाफ पैंट-गंजी पहनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, सबकी टिकी निगाहें