एक चलती ट्रेन के गेट पर नारियल फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद ऑनलाइन बहस छिड़ गई है. वीडियो में एक व्यक्ति, जिसे कथित तौर पर रेलकर्मी बताया जा रहा है, ट्रेन के गेट पर पानी डालकर नारियल फोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में, शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे पर धार्मिक क्रिया करता दिख रहा है. यूजर का दावा है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी है.
वीडियो के साथ एक और वीडियो कोलाज किया गया है, जिसमें एक अन्य व्यक्ति ट्रेन के अंदर पूजा-आरती करता हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा है कि यह शख्स ट्रेन के धीरे चलने पर दरवाजे पर पानी डालकर नारियल फोड़ता है, जहां से यात्री चढ़ते हैं. यूजर ने चिंता जताई कि अगर कोई भागता हुआ यात्री फिसल जाए तो दुर्घटना हो सकती है.
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वाले यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोगों ने इस तरह के कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ अन्य इसे शुभ परंपरा का हिस्सा बता रहे हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि यह एक पेंट्री कार है और ट्रेन के चलने पर, उसके उद्घाटन के लिए रेलकर्मी नारियल फोड़ते हैं. उनका तर्क है कि डिब्बे के इस गेट से कोई यात्री नहीं आता-जाता और पेंट्रीकार के गेट पर नारियल फोड़कर उसका उद्घाटन करना शुभ माना जाता है. एक अन्य यूजर ने बताया कि अंकित शर्मा नाम का एक व्यक्ति, जो अररिया का रहने वाला है, नारियल फोड़ने वाली इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए वीडियो बनाता है.
कुछ लोगों ने यह भी तर्क दिया है कि गेट के बगल में ही बेसिन लगा होता है और वहां इससे ज्यादा पानी गिरा होता है, तब कोई दुर्घटना नहीं होती. ऐसे में अगर कोई शुभ काम के लिए गेट पर नारियल फोड़ रहा है तो इससे दुर्घटना होने की आशंका नहीं है.
इस वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की है, जिसमें कुछ ने घटना का समर्थन किया है तो कुछ ने इसका विरोध. यह घटना सुरक्षा और धार्मिक परंपराओं के बीच बहस को जन्म दे रही है.
*जीवन सिंह तोमर नाम का व्यक्ति जो एक रेलवे कर्मचारी है, सोशल मीडिया पर ऐसी रील्स बनाता है जिसमें ट्रेन धीरे-धीरे चलती है और वो दरवाज़े पर पानी डालकर नारियल फोड़ता है ठीक वहीं जहां से यात्री चढ़ते हैं इसी तरह ट्रेन में आरती करते हुए भी वीडियो मिलेंगे । ज़रा सोचिए, अगर कोई भागता… pic.twitter.com/a2KvJY8My6
— Ilyas (@Ilyas_SK_31) October 16, 2025
एआई से बनी महाभारत: एक धर्मयुद्ध का ट्रेलर हुआ रिलीज, 2025 में होगी स्ट्रीम
नासिक बनेगा डिफेंस हब, हर साल वायुसेना में जुड़ेंगे 8 विमान
दांतों से उठाया भारी-भरकम बर्तन, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
दीदी को दिखा डोगेश में साजन! वायरल वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
चलती ट्रेन के गेट पर नारियल फोड़ने से मचा बवाल, वीडियो वायरल!
रोहित-विराट से कोई मतभेद नहीं, नई शुरुआत करेंगे: कप्तान शुभमन गिल
सांगानेरी प्रिंट: राजस्थान की विरासत को रेलवे का नया सम्मान
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आत्मसमर्पण: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा साय सरकार को, पर श्रेय लेने से भी नहीं चूके
महागठबंधन क्यों नहीं तय कर पा रहे उम्मीदवार, बीजेपी नेता ने बताई वजह
ये तो आसान काम है, चुटकी में रुकवा दूंगा : अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध पर ट्रंप का दावा