बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में खलबली मची हुई है। सीट बंटवारे और टिकट वितरण में जारी घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद माधव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने राहुल गांधी को भेजे इस्तीफे में पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
टिकट बंटवारे पर कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। आनंद माधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम पर पक्षपात का आरोप लगाया।
माधव का कहना है कि पार्टी ने नए नेताओं को टिकट दिया, जबकि समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया। उनके अनुसार, पार्टी के पास कोई पारदर्शी पैमाना नहीं है। 33,000 वोटों से हारने वालों को टिकट मिल रहा है, जबकि 113 वोट से हारने वाले नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है।
माधव ने पार्टी के भीतर मेरा आदमी, तेरा आदमी सिंड्रोम का जिक्र किया है।
कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता को दबाव में लेकर निर्णय करवाए। यादव ने कहा कि एकमात्र यादव विधायक को टिकट से वंचित किया गया है, जो पूरे यादव समाज के साथ अन्याय है।
पूर्व विधायक गजानन शाही ने कहा कि वे केवल 113 वोट से हारे थे, फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिला। बांका कांग्रेस जिलाध्यक्ष और अन्य जिला पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण से पहले किसी भी जिलाध्यक्ष से राय नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो साजिश रची गई थी, वह पटना तक पहुंच गई है और राहुल गांधी तक उनके मेल तक नहीं पहुंचने दिए जाते।
कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष को टिकट नहीं मिलने पर कई नेताओं ने इसे महिला नेतृत्व की अनदेखी बताया। जिलाध्यक्षों ने चेतावनी दी कि पार्टी के निर्णय जमीनी स्तर पर कमजोर कर रहे हैं। नेताओं का यह भी कहना है कि अब कांग्रेस में स्लीपर सेल तैयार हो गया है, जो पार्टी को भीतर से कमजोर करेगा।
*बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता व रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस संदर्भ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने पार्टी के भीतर MATA (मेरा आदमी, तेरा आदमी) सिंड्रोम का जिक्र किया है। गौरतलब है कि आनंद सर सुल्तानगंज सीट से… pic.twitter.com/su9dC6UmaU
— Vivekanand Singh Kushwaha (@Journo_vivek) October 18, 2025
फोन में मशगूल महिला की बाल-बाल बची जान, सामने से आ रही थी तेज रफ्तार ट्रेन!
कोलकाता में आया मोहम्मद शमी नाम का तूफान, देखते ही देखते 7 खिलाड़ियों को कर दिया ढेर
दांत तोड़ देंगे पत्थर! शख्स ने दांतों से उठाया पत्थरों से भरा बर्तन, देखकर लोग हैरान
नवी मुंबई में मनसे का बवाल! सैलून मालिक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
मंत्री बनीं रिवाबा, रवींद्र जडेजा ने लुटाया प्यार!
जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद झूठ और भ्रम फैला रहे केजरीवाल: वीरेन्द्र सचदेवा
आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन से पहले भाजपा नेता नजरबंद, समाज के विरोध पर छूटे
दार्जिलिंग: भाजपा सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर हमला, गाड़ी का शीशा टूटा
राहुल गांधी से बच्चे ने पूछा- आप शादी कब करोगे? , जवाब सुनकर इंटरनेट पर मचा तहलका
मुनीर की फिर गीदड़भभकी: भारत की भौगोलिक विशालता तोड़ने की धमकी!