कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे, कैप्स कैफे, पर फिर से फायरिंग हुई है. यह तीसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्दू नेपाली ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यह दावा किया है.
पोस्ट में लिखा है, वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. आज जो (Kaps Caffe, सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी ज़िम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं. हमारा आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है. जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें.
गैंग ने आगे चेतावनी दी है कि जो लोग अवैध काम करते हैं और लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वे भी तैयार रहें. उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में जो धर्म के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें भी तैयार रहना चाहिए, क्योंकि गोली कहीं से भी आ सकती है.
कैफे पर हुई फायरिंग में खिड़कियों के कांच टूट गए. हालांकि, सौभाग्य से, किसी को कोई चोट नहीं आई. घटना के बाद कैफे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था.
यह ध्यान देने योग्य है कि 7 अगस्त को भी कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई थी. उस घटना का एक 9 सेकंड का वीडियो सामने आया था, जिसमें कई गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही थीं.
इससे पहले, 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर पहली बार फायरिंग हुई थी. उस समय, कैफे प्रबंधन ने कहा था कि वे इस झटके से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ उनका रुख दृढ़ है.
10 जुलाई को हुई पहली फायरिंग की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लडी (BKI आतंकी, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल) ने ली थी. दूसरी बार फायरिंग 7 अगस्त को हुई थी, जिसके बाद लॉरेंस गैंग से जुड़े हरि बॉक्सर का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान को शो में बुलाने को लेकर नाराजगी जताई गई थी. अब, 16 अक्टूबर को हुई तीसरी फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है.
🔴#BREAKING | कनाडा: कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर फायरिंग#Canada | #KapilSharma | @MinakshiKandwal | @mukeshmukeshs pic.twitter.com/DSe1byZ2p4
— NDTV India (@ndtvindia) October 16, 2025
इस बार यमुना में झाग नहीं! छठ से पहले कालिंदी कुंज में दिखा बदला नज़ारा
बिहार में अब चलेगा UP वाला कानून , RJD-कांग्रेस ने बहुत लूटा: CM योगी
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी!
जो सपने उन्होंने देखे, उन्हें पूरा करेगा बेटा: ASI लाठर के अंतिम संस्कार के बाद बेटे का भावुक वीडियो
उमर अब्दुल्ला सरकार पर बीजेपी का आरोप, रोजगार का वादा निकला झूठा
छठ पूजा से पहले यमुना में केमिकल युद्ध ! AAP ने उठाए भाजपा पर सवाल
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ही विराट कोहली का धमाका, पुराने अंदाज में नेट्स पर बहाया पसीना
कांग्रेस ने जारी की बिहार चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची, 48 नामों में 6 महिलाएं और 4 मुस्लिम
बिहार चुनाव: CM यादव ने विक्रम सीट से जोड़ा अपना नाता, उमड़ी खुशी की लहर
तालिबान के फैसले भारत ले रहा, पाक रक्षा मंत्री डिप्रेशन में!