बिहार कांग्रेस ने महागठबंधन में खींचतान के बाद आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह घोषणा पहले चरण के नामांकन की समय सीमा से कुछ घंटे पहले की गई है।
इस पहली सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कई उम्मीदवारों को सूची जारी होने से एक दिन पहले ही पार्टी का सिंबल प्राप्त हो चुका था। सूची में पहले और दूसरे चरण, दोनों के उम्मीदवारों को जगह मिली है।
पार्टी ने बगहा से जयेश मंगल सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि नौतन से अमित गिरी को टिकट दिया गया है।
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं: चनपटिया से अभिषेक रंजन, बेतिया से वसी अहमद, रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद, गोविंदगंज से शशि भूषण राय, रीगा से अमित कुमार टूना, बथनाहा (सुरक्षित) सीट से इंजीनियर नवीन कुमार, बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा, फुलपरास से सुबोध मंडल, फारबिसगंज से मनोज विश्वास, बहादुरगंज से प्रोफेसर मस्वर आलम, और कदवा से पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान।
मनिहारी (सुरक्षित) सीट से मनोहर प्रसाद सिंह को एक बार फिर पार्टी ने टिकट दिया है। कोढ़ा (सुरक्षित) सीट से पूनम पासवान पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है, हालांकि वे पिछला चुनाव हार गई थीं।
सूची में शामिल अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं: सोनबरसा (सुरक्षित) से सरिता देवी, बेनीपुर से मिथिलेश कुमार चौधरी, सकरा (सुरक्षित) सीट से उमेश राम, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, गोपालगंज सीट से ओम प्रकाश गर्ग, कुचायकोट से हरि नारायण कुशवाहा, लालगंज से आदित्य कुमार राजा, वीर वैशाली से इंजीनियर संजीव कुमार सिंह, राजापाकर से प्रतिमा कुमारी दास, रोसरा (सुरक्षित) सीट से बीके रवि, बछवारा से शिवप्रकाश गरीबदास, बेगूसराय से अमिताभ भूषण, खगड़िया से चंदन यादव, बेलदौर से मिथिलेश कुमार निषाद, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, सुल्तानगंज से ललन यादव, अमरपुर से जितेंद्र सिंह और लखीसराय से अमरेश कुमार।
बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह, बिहार शरीफ से उमर खान, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार (छोटे मुखिया), हरनौत से अरुण कुमार बिंद, कुंभराज सीट से इंद्रदीप चंद्रवंशी, पटना साहिब सीट से शशांत शेखर, विक्रम से अनिल कुमार सिंह और बक्सर से संजय कुमार तिवारी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
राजपुर (सुरक्षित) सीट से विश्वनाथ राम को टिकट दिया गया है, जबकि चेनारी (सुरक्षित) से मंगल राम, करगहर से संतोष मिश्रा, कुटुंब से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, औरंगाबाद सीट से आनंद शंकर, वजीरगंज से पार्टी के पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह और हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से नीतू कुमारी को टिकट मिला है।
इस सूची में 6 महिला उम्मीदवारों और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को शामिल किया गया है।
*बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 👇🏼 pic.twitter.com/io0WmcA5sG
— Congress (@INCIndia) October 16, 2025
सास या ससुर, किसकी सलाह बेहतर? ऋषि सुनक ने खोला राज, राजनीति में आने की बताई कहानी
संजू सैमसन का रणजी में धमाका: चयनकर्ताओं को बल्ले से करारा जवाब!
क्या यूक्रेन को मिलेंगी टॉमहॉक मिसाइलें? ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात का नतीजा अनिश्चित
कभी बच्चे से कार धुलवाई, अब स्कूल में मजदूरी!
बुजुर्गों की दिवाली: पेंशन में ₹200 की बढ़ोतरी, जानिए अब खाते में कितना आएगा!
शाह-नीतीश की गुप्त बैठक से महागठबंधन में खलबली, वीआईपी नेता सहनी का नया दांव
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव लड़ेंगे छपरा से चुनाव, लालू ने दिया RJD का टिकट
दिवाली 2025: दिल्ली-एनसीआर में भीषण ट्रैफिक जाम, ITO से गुरुग्राम तक गाड़ियों की रफ़्तार पर लगा ब्रेक
श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या की पीएम मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात
कांतारा चैप्टर 1 का Box Office पर तूफान, गदर 2 और जेलर के रिकॉर्ड ध्वस्त!