उत्तराखंड सामरिक रूप से एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण राज्य है, ख़ासकर चीन सीमा के नज़दीक होने के कारण, इसलिए चौकन्ना और सावधान रहने की ज़रूरत है। यह बात चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को कही।
उत्तराखंड की चीन के साथ 350 किलोमीटर और नेपाल के साथ 275 किलोमीटर सीमा लगती है। यह राज्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील है। LAC (नियंत्रण रेखा) और सीमा को लेकर चीन के साथ मतभेद हैं, जो बाराहोती के इलाके में उजागर हो जाते हैं।
जनरल चौहान ने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से सीमा की सुरक्षा में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि सीमाओं की निगरानी केवल सेना की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि स्थानीय लोगों की सजगता भी उतनी ही अहम है।
सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों, ख़ासकर पूर्व सैनिकों को आंखें बताते हुए CDS ने कहा कि उनकी सतर्कता से सीमाएं और भी मजबूत होंगी। उन्होंने फिल्म आंखें का मशहूर डायलॉग सुनाया, उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस मुल्क की निगहबान हो आंखें।
जनरल चौहान ने बताया कि जिस तरह सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में कोऑपरेटिव सोसायटीज सेना को खाद्य आपूर्ति करती हैं, उसी तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। डेयरी और पशुपालन से जुड़े उत्पाद कोऑपरेटिव सोसायटियों से लिए जा रहे हैं और आने वाले समय में ताज़ा राशन भी इन्हीं से लिया जाएगा। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों की आपूर्ति सुचारू होगी और स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
VIDEO | Addressing the veterans at an event in Dehradun, Chief of Defence Staff Gen Anil Chauhan says, Uttarakhand is a border state, sharing its borders with Nepal and China. Although there is peace at the border with China, some differences exist, and we should remain… pic.twitter.com/flNnZQvH60
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2025
जान पर खेलकर लपका कैच! सुदर्शन की दिलेरी देख दंग रह गए खिलाड़ी, चोट के कारण छोड़ना पड़ा मैदान
अमेरिका भारत के साथ संबंधों को मानता है बेहद अहम
बिहार चुनाव: मैथिली ठाकुर की एंट्री से बीजेपी में बगावत, विधायक ने छोड़ी पार्टी
दिवंगत IPS अधिकारी पूरन कुमार मामले में इंसाफ की गुहार: मान ने केंद्र और हरियाणा सरकार से की अपील
तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में प्रशांत किशोर का चुनावी शंखनाद!
अफगान-पाक सीमा पर युद्ध जैसे हालात, अफगान सेना ने पाकिस्तानी चौकियों पर किया कब्ज़ा
दूसरी शादी, जमीन का लालच और खौफनाक अंत: पत्नी ने कुएं में फेंका पति का शव!
क्राउन ज्वेल में उलटफेर! रोमन रेंस को धोखा, सीना की धमाकेदार जीत, और नया चैंपियन!
बीस साल पुराना पीपल का पेड़ काटा, बिलख-बिलख कर रो पड़ी बुजुर्ग महिला, दो पर मामला दर्ज
किसानों के लिए ₹35,440 करोड़ की सौगात! पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान