चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी नई पार्टी के साथ उतरने का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने महागठबंधन के संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की, जिससे चुनावी मुकाबला रोचक होने की संभावना है।
शनिवार को राघोपुर में अपने समर्थकों के साथ चुनावी अभियान शुरू करते हुए, जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।
टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक विशेष बातचीत में, प्रशांत किशोर ने कहा कि इस इलाके का हाल देखिए। डेढ़ दशक तक लालू परिवार यहां से जीतकर गया, लेकिन इस इलाके में अब तक मूलभूत सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाई हैं।
राघोपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, यहां की जनता जो तय करेगी, वो करेंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा, हम तो आज यहां लोगों से मिलने आए हैं, लोगों से सलाह लेंगे। देश भर की जनता देखेगी कि सामाजिक न्याय और जाति की राजनीति करने वाले लोग, जो लोग राजा बन गए, उनके क्षेत्र की जनता किस दशा में रह रही है। इन लोगों ने अपने लोगों और अपनी जाति के लोगों के लिए क्या किया? कुछ भी नहीं किया।
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं। लालू जी और राबड़ी जी यहां से मुख्यमंत्री रही हैं और तेजस्वी यादव यहां से जीतकर दूसरी बार गए हैं।
किशोर ने आगे कहा कि जब वह पदयात्रा में आए थे, तब यह पूरा क्षेत्र कटा हुआ था और वह लोग पैदल भी नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने कहा कि वे अभी आये हैं और लोगों से बात करेंगे, देखेंगे कि राघोपुर की जनता के मन में क्या है।
हालांकि, टाइम्स नाउ के संवाददाता ने जब राघोपुर में सड़क किनारे खड़ी जनता से बातचीत करने की कोशिश की, तो पता चला कि कुछ लोगों को प्रशांत किशोर का नाम भी नहीं पता था। कुछ लोगों ने तेजस्वी यादव के प्रति नाराजगी जताई और विरोध में बोल रहे थे, तो वहीं कईयों ने स्पष्ट कहा कि वे वोट तो तेजस्वी को ही देंगे।
#Prime@4: जन सुराज के संस्थापक @PrashantKishor ने शुरू किया अपना चुनावी अभियान
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 11, 2025
👉 राघोपुर से जन सुराज की हुंकार
👉 देखिए, संवाददाता @Saket82Singh की प्रशांत किशोर के साथ खास बातचीत@AnchorAnurag #PrashantKishor #Bihar #BiharElection #BiharNews #BiharPolitics pic.twitter.com/lOyuzDSbkg
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तक़ी का देवबंद दौरा: क्या हैं मायने?
अमेरिका का यू-टर्न: भारत पर जान लुटाने को तैयार, खुलकर कर रहा तारीफ!
चिल्का झील पर दिखा आसमान छूता बवंडर, पर्यटकों में मची खलबली
परिवार को हार नहीं मानने देंगे, हम सब साथ खड़े हैं : सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वाई. पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात
बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, उपेंद्र, चिराग और मांझी की तिकड़ी बिगाड़ न दे BJP-JDU का खेल
बिहार महागठबंधन में अटकी सीट शेयरिंग, मुकेश सहनी की डिप्टी सीएम की मांग बनी रोड़ा
अखिलेश यादव का फेसबुक पेज क्यों हुआ सस्पेंड? जानिए केंद्रीय मंत्री का जवाब
अक्षय कुमार ने तेरी मिट्टी पर दी ऐसी परफॉर्मेंस, देशभक्ति के रंग में डूबा गुजरात!
तालिबान विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद मदनी का दावा: अब अफगानिस्तान से नहीं आएगा कोई आतंकी!
क्या यशस्वी जायसवाल की गलती से हुआ रन आउट? पूर्व क्रिकेटरों ने दी राय