बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, उपेंद्र, चिराग और मांझी की तिकड़ी बिगाड़ न दे BJP-JDU का खेल
News Image

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है, लेकिन NDA में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है.

शुक्रवार को बिहार बीजेपी के नेता दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग के लिए रवाना हो रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि सीट बंटवारा फाइनल हो चुका है और शनिवार को एलान हो जाएगा.

शनिवार की सुबह से ही एनडीए के सहयोगी नेताओं ने ऐसे बयान दिए जिससे बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है और ऐसा लग रहा है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि NDA के भीतर बातचीत पर अंतिम सहमति बन गई है और मेरी पार्टी को कुछ सीटें दी जा रही हैं, ये गलत है. बातचीत अभी पूरी तरह से पूरी नहीं हुई है; यह जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत दिल्ली में होगी.

चिराग पासवान चाहते हैं कि उनकी पार्टी को गठबंधन में BJP और JDU के बाद सबसे ज्यादा सीटें मिलें. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो 40 सीटों की मांग का दावा कर रहे हैं, क्योंकि महागठबंधन में मुकेश सहनी को राजद 40 सीटों के साथ ही डिप्टी सीएम का पद दे रही है.

शनिवार को चिराग ने कहा कि फिलहाल उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और वे जल्द ही NDA के बड़े नेताओं के साथ बैठक करने के बाद फैसला लेंगे.

जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए 15 सीटों की मांग की, जिससे बीजेपी-जेडीयू की टेंशन बढ़ गई. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि नड्डा जी जो कहेंगे मानना ही पड़ेगा.

NDA नेताओं को मनाने में जुटी BJP लगातार कोशिश कर रही है कि सहयोगियों को कम से कम सीटों पर मनाया जाए ताकि बीजेपी और जेडीयू सीधे तौर पर महागठबंधन से मुकाबला करें.

आज शाम को NDA में होने वाले सीटों के बंटवारे को रविवार तक के लिए टाल दिया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में सीटों के बंटवारे की कमान खुद संभाल ली है.

उपेंद्र, चिराग और मांझी की तिकड़ी BJP-JDU का खेल बिगाड़ सकती है. अगर इन तीनों नेताओं को नहीं मनाया गया, तो NDA को चुनाव में तगड़ा नुकसान हो सकता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने NDA से अलग होकर जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को उतारा था, जिसका असर JDU पर पड़ा था.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, जांच जारी

Story 1

हैरान करने वाला रन आउट! जायसवाल की डबल सेंचुरी का सपना चकनाचूर, गिल की भूल पड़ी महंगी

Story 1

ओवैसी के तेवर: चाबहार बंदरगाह शुरू करो, ट्रंप को दिखाया आईना!

Story 1

राहुल गांधी के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग! क्या मचाडो जैसा कर रहे हैं काम?

Story 1

रन आउट पर जायसवाल का खुलासा: कहाँ हुई चूक?

Story 1

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने की बड़ी पहल; खुला स्थायी यात्री सुविधा केंद्र

Story 1

रफ़्तार का कहर: पिकअप ने ऑटो और स्कूटी को रौंदा, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक घटना

Story 1

ED का एक्शन: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के CFO अशोक पाल गिरफ्तार, फर्जी बैंक गारंटी मामला!

Story 1

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने बैगिनडीह में हस्तशिल्प कारीगरों से की भेंट, दिया समर्थन का आश्वासन

Story 1

परिवार को हार नहीं मानने देंगे, हम सब साथ खड़े हैं : सांसद चंद्रशेखर आजाद ने वाई. पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात