आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद शनिवार को हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुलाकात के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस घटना से कमजोर वर्ग के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में कमजोर वर्ग का ना तो राष्ट्रपति, ना चीफ जस्टिस और ना ही एडीजीपी लेवल का अफसर भी सुरक्षित नहीं है।
वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उन्होंने अपनी वसीयत तैयार की और अपनी सारी संपत्ति पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम कर दी थी। उन्होंने एक 9 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी को भेजा था।
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि परिवार की सहमति के बिना ही पूरन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। उन्होंने कहा कि जब इतने मजबूत दलित परिवार को न्याय मिलने में देरी हो रही है, तो आम गरीब और दलित वर्ग के लोगों के हालात क्या होंगे, यह चिंता का विषय है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, हम इतनी आसानी से परिवार को हार नहीं मानने देंगे। कल जो पंचायत में तय होगा, उस पर हम पहरा देंगे। अगर पंचायत ने चंडीगढ़ बुलाया तो हम ऐसा करेंगे। पंचायत जेल भरो आंदोलन के लिए कहेगी तो वह भी करेंगे, पंचायत जो भी आदेश देगी हम उसका पालन करेंगे।
इस मामले में रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत का आह्वान किया गया है। बड़ी संख्या में दलित समाज से जुड़े संगठन आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अफसर अमनीत पी. कुमार से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आईएएस अफसर से मिलने पहुंचे। इस मामले में कांग्रेस भी काफी मुखर है और उसने कार्रवाई की मांग को लेकर हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया है।
कार्रवाई को लेकर बढ़ते दबाव के बीच हरियाणा सरकार ने रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का तबादला कर दिया है। IPS अफसर सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया है। कुमार ने सुसाइड नोट में कुछ अफसरों का नाम लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
*#WATCH | Chandigarh: After meeting the family of IPS officer Y Puran Kumar, Azad Samaj Party President and MP Chandrashekhar Azad says, This incident has angered weaker sections across the country. Today, neither the President, nor the Chief Justice, nor even an ADGP-level… pic.twitter.com/WKgrATCnt3
— ANI (@ANI) October 11, 2025
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने बैगिनडीह में हस्तशिल्प कारीगरों से की भेंट, दिया समर्थन का आश्वासन
यशस्वी जायसवाल एक रन से चूके दोहरा शतक, गिल पर निकाला गुस्सा, सिर पीटा!
अरट्टई का मतलब गपशप , फाउंडर श्रीधर वेंबु ने हिंदी अर्थ समझाया, ऐप अपडेट की जानकारी दी
गृहयुद्ध की आग में पाकिस्तान: लाहौर-कराची सुलग रहे, 30 से अधिक की मौत!
डोगेश भौंकता रहा, बिल्ली ने लेपर्ड को भगाया! खूंखार दरिंदे से भिड़ंत का वायरल वीडियो
अक्षय कुमार ने तेरी मिट्टी पर दी ऐसी परफॉर्मेंस, देशभक्ति के रंग में डूबा गुजरात!
शुभमन गिल का तूफान! विंडीज धराशायी, शतक से मची रनों की बौछार
छत पर चादर में पड़ोसी के साथ लेटा था बेटा, तभी आई मम्मी, लड़की भागी, लड़का पिटा!
चीन के लिए इंडिगो की उड़ान को जल सलामी, 10 नवंबर से सेवा शुरू
दिल्ली-NCR में कब दस्तक देगी ठंड? 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट!