दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां शतक जड़ा, जिससे दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई.
शुभमन गिल ने 196 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाए. उनकी पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे. गिल ने 65.82 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी आक्रामक शैली का प्रदर्शन किया.
इस साल गिल ने 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 74.30 की शानदार औसत से 966 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक, 5 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा है. उनका उच्चतम टेस्ट स्कोर 269 रन है.
महज 26 साल की उम्र में ही गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक पूरे कर लिए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके कुल शतकों की संख्या 19 हो गई है, जिसमें टेस्ट में 10, वनडे में 8 और टी20 में 1 शतक शामिल हैं.
कप्तान के तौर पर यह उनका 12 पारियों में पांचवां टेस्ट शतक है. कप्तान के रूप में उनसे तेज 5 शतक सिर्फ एलिस्टेयर कुक (9 पारियां) और सुनील गावस्कर (10 पारियां) ने बनाए हैं.
शुभमन गिल इस पारी के दौरान शुरुआत से ही शानदार लय में दिखे. वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक बार लय में आने के बाद मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.
भारतीय कप्तानों में एक कैलेंडर वर्ष में 5 टेस्ट शतक बनाने वालों में अब शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले विराट कोहली ने 2017 और 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल ने उनकी पसंदीदा नंबर-4 पोजीशन पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया, जिससे उनके करियर में एक नया मोड़ आया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-2027 में गिल ने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 84.81 की बेहतरीन औसत से 933 रन बनाए हैं.
WTC 2025-2027 सीजन में भारत को अभी वेस्टइंडीज के अलावा दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में गिल के पास इस चक्र में 2000 से अधिक रन बनाने का सुनहरा अवसर है.
अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में 2000 या उससे अधिक रन नहीं बनाए हैं, और शुभमन गिल के पास यह रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
शुभमन गिल ने यह साबित कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के एक योग्य उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने अब तक 39 टेस्ट मैचों में 43.47 की औसत से 2826 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.
गिल ने 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने 5 वर्षों के भीतर ही टेस्ट फॉर्मेट में 10 शतक जड़ दिए हैं.
𝙂𝙡𝙤𝙧𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙂𝙞𝙡𝙡 ✨
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
A 💯 to savour from the #TeamIndia skipper 🫡
His first as Captain on home soil 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/ocO5Hk5hrr
टैरिफ तनाव के बीच PM मोदी से मिले अमेरिकी राजदूत, ट्रंप का आप महान हैं वाला संदेश किया भेंट
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने बैगिनडीह में हस्तशिल्प कारीगरों से की भेंट, दिया समर्थन का आश्वासन
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह चुनावी अखाड़े में नहीं उतरेंगे
मूसेवाला के नक्शेकदम पर छोटा भाई, गाने पर थिरकते गरसिमरन का वीडियो वायरल
दिल्ली में प्रदूषण से जंग: इनोवेशन चैलेंज से मिलेगी मदद, 50 लाख तक का इनाम!
शुरु हो गयी जंग! तालिबान ने Pak पर किया कब्जा, भयंकर गोलाबारी में 5 पाक सैनिक ढेर
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रौंदकर खोला खाता, क्या है टीम इंडिया का हाल?
दिल्ली-गुरुग्राम भी फेल! चीन में लगा दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम, 36 लेन भी पड़ीं कम
दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई सुविधा शुरू!
हैरान करने वाला रन आउट! जायसवाल की डबल सेंचुरी का सपना चकनाचूर, गिल की भूल पड़ी महंगी