गुजरात में आयोजित मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. देशभक्ति और संगीत के इस संगम में, अक्षय ने अपनी सुपरहिट फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी पर भावनापूर्ण प्रस्तुति दी.
अक्षय की परफॉर्मेंस जोश और इमोशन से भरी हुई थी, जिसने दर्शकों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. तेरी मिट्टी पर परफॉर्म करते हुए उनकी आंखों में देश के लिए गर्व और प्यार झलक रहा था.
सबसे खास पल वह था जब अक्षय ने परफॉर्म करते हुए तिरंगे को सीने से लगाया. इस दृश्य ने पूरे हॉल को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया. अक्षय की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस को हर किसी ने खड़े होकर सराहा.
अक्षय ने अपने जज्बातों से यह दिखाया कि वे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी सच्चे देशभक्त हैं.
इस खास परफॉर्मेंस के लिए अक्षय ने सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा पगड़ी पहनी थी. यह पारंपरिक परिधान उनकी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाता है.
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक म्यूजिकल प्रेजेंटेशन का हिस्सा था. इसका उद्देश्य देश की प्रेरणादायक कहानियों को आम लोगों तक पहुंचाना और युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना था.
काम के मोर्चे पर, अक्षय कुमार जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म हैवान में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. यह जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी है. अक्षय ने खुद इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की जानकारी दी.
इसके अलावा, अक्षय हॉरर कॉमेडी भूत बंगला और कॉमेडी फिल्म वेलकम टू जंगल में भी दिखाई देंगे. उन्हें आखिरी बार हाउसफुल 5 में देखा गया था.
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Actor Akshay Kumar performed during the Mera Desh Pehle: The Untold Story Of PM Narendra Modi event organised in GIFT City pic.twitter.com/t6ZNwu2Wr5
— ANI (@ANI) October 10, 2025
नन्हे फैन को मिलने से रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड पर भड़के रोहित शर्मा
आकाश चोपड़ा ने चुने क्रिकेट के अगले फैब 4 , भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा!
नैट साइवर-ब्रंट का ऐतिहासिक शतक! महिला वर्ल्ड कप में तोड़ा रिकॉर्ड!
भारत का दबदबा! वेस्टइंडीज 140/4, भारत के पास विशाल बढ़त
करवा चौथ के बाद विवाद: पति ने ट्रेन के सामने कूदकर, पत्नी ने जहर खाकर दी जान
हरियाणा ADGP आत्महत्या मामला: 8 IPS, 2 IAS पर आरोप, सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
क्या सन ऑफ मल्लाह छोड़ेंगे INDIA, थामेंगे NDA का दामन? पोस्टर से महागठबंधन में भूचाल!
IPS पूरन कुमार आत्महत्या: CM ने तोड़ी चुप्पी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा!
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह चुनावी अखाड़े में नहीं उतरेंगे
जोधपुर में बिजली के खंभे पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने से गिरा, हालत गंभीर