रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है. छह महीने पुराने इस मामले में, एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था.
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रामबली यादव के रूप में हुई है. उनकी पत्नी, चंपा देवी, और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब रामबली के बेटे, राहुल यादव, ने 7 अक्टूबर को चान्हो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. राहुल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता, जो दूसरी शादी कर पिछले 12 सालों से अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे, पिछले छह महीने से लापता हैं.
जांच के दौरान, पुलिस को चंपा देवी पर शक हुआ. पूछताछ में, चंपा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि रामबली ने छह महीने पहले एक जमीन बेची थी और उससे मिले पैसे अपनी पहली पत्नी और बच्चों को भेज दिए थे.
इस बात से नाराज़ होकर चंपा ने अपने रिश्तेदार विष्णु उरांव की मदद से रामबली की हत्या की साजिश रची. दो अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल थे. योजना के अनुसार, रामबली की रात के अंधेरे में हत्या कर दी गई और उनके शव को गांव के एक खेत में स्थित खाली कुएं में फेंक दिया गया.
पुलिस ने चंपा देवी की निशानदेही पर कुएं की खुदाई करवाई, जहां से रामबली का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने चंपा देवी, विष्णु उरांव और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोलियां और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं.
एसपी (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह हत्या सिर्फ पैसों के विवाद के कारण हुई थी. चान्हो थाना पुलिस इस पूरे मामले की चार्जशीट तैयार कर रही है.
*दिनांक-07.10.2025 को चान्हो थाना आकर एक व्यक्ति द्वारा यह सूचना दी गई कि उनके पिता दूसरी शादी कर पिछले 12 वर्षों से अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे,परंतु पिछले 6 महीनो से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और हमें डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी घटना न घट गई हो l
— Ranchi Police (@ranchipolice) October 11, 2025
अपराध की गंभीरता को… pic.twitter.com/EUPUFyseqk
पैरों से चलता है टोल बैरियर! पाकिस्तान से आया हैरान करने वाला वीडियो
अक्षय कुमार ने तेरी मिट्टी पर दी ऐसी परफॉर्मेंस, देशभक्ति के रंग में डूबा गुजरात!
टीआईटी कॉलेज छात्र की हत्या: पुलिस हिरासत में सच आया सामने, CCTV से खुला राज!
छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना से 5 लाख महिलाओं के नाम कटने पर हंगामा, कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा सवाल
क्या शुभमन गिल की गलती से यशस्वी जायसवाल हुए रन आउट? कन्फ्यूजन का सच!
यशस्वी जायसवाल एक रन से चूके दोहरा शतक, गिल पर निकाला गुस्सा, सिर पीटा!
दिवंगत IPS अधिकारी पूरन कुमार मामले में इंसाफ की गुहार: मान ने केंद्र और हरियाणा सरकार से की अपील
सीट के लिए ट्रेन में महाभारत! युवती ने गुस्से में छिड़का पेपर स्प्रे
महागठबंधन का प्लान बी? तेजस्वी यादव और पान नेता आईपी गुप्ता की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के दो शहर खंडहर में तब्दील होने की कगार पर, BMS नेता भूख हड़ताल पर बैठे