जबलपुर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय महानायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनकी गौरवगाथा का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने महाराज शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को बिना कोई मुकदमा चलाए तोप से उड़ाने का निर्णय लिया था।
मुख्यमंत्री यादव ने अंग्रेजों के शासन की आलोचना करते हुए कहा कि अंग्रेज न्याय और पद्धति की बात करते थे, मुकदमे लगाकर फैसले करते थे। लेकिन राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को बिना किसी प्रक्रिया के तोप से उड़ाने का निर्णय इस बात का प्रमाण है।
शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की वीरता का वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों ने जब उनसे आखिरी बार पूछा तो उन्होंने कहा था, तुम्हारे तोप के गोले में कितना दम है, याद रखना मैं अगर तोप से एक बार बचूंगा तो दूसरी बार फिर ये जीत लिखूंगा। तुम में जितना दम हो उतना लगा लेना, लेकिन मैं मौत से नहीं डरता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी अंग्रेज के गुर्गे समाज में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने मां दुर्गा-भवानी की आराधना करते हुए भारत माता की जय का नारा लगाते हुए अंग्रेजों को भगाने का संकल्प लिया था।
मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने अपने गीतों और कविताओं के माध्यम से जनजातीय अंचल में आजादी की अलख जगाई थी। वर्तमान में स्वदेशी अपनाकर ही उनके बलिदान को सार्थक बनाया जा सकता है।
*अंग्रेजों ने बिना कोई मुकदमा चलाए महाराज शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी को तोप से उड़ाने का निर्णय लिया था। pic.twitter.com/fpVemD0cAE
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 18, 2025
नीच हरकत पर उतरा पाकिस्तान! माफी का वायरल वीडियो, ICC ने खोली पोल
खेत में केकड़े, फिर तैयार फसल! चीन की अनोखी जैविक खेती
हाइड्रोजन बम फोड़ने की जगह फुलझड़ी चला आए: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का हमला
महबूबा मुफ्ती नजरबंद , बोलीं - J&K की कड़वी सचाई!
AI बना बड़ा खतरा: करण जौहर ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा!
बांसुरी स्वराज पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, सफाई में बोलीं - पूरा वीडियो देखिए फिर...
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का करारा जवाब: वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकते, आरोप निराधार
सूर्यकुमार यादव की पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, क्या PCB चीफ मोहसिन नकवी को आएगी मिर्ची?
HDFC बैंककर्मी ने आर्मी जवान को कहा गंवार , नवभारत की खबर से मचा हड़कंप
अश्विन की वापसी: फिर पहनेंगे भारत की जर्सी, इस दिन उतरेंगे मैदान पर!