राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का करारा जवाब: वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकते, आरोप निराधार
News Image

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. आयोग ने इन आरोपों को निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है.

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई. उन्होंने विशेष रूप से कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र और महाराष्ट्र के राजुरा विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां हजारों वोटों में हेराफेरी की गई है.

चुनाव आयोग ने एक आधिकारिक बयान जारी कर राहुल गांधी के इन आरोपों को सिरे से नकारा है. आयोग के अनुसार, सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार और तथ्यों से परे हैं.

आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी वोट को ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता है. आयोग ने कहा कि आम जनता के लिए ऐसा करना संभव नहीं है, जैसा कि राहुल गांधी ने समझा है.

चुनाव आयोग के अनुसार, वोट डिलीट करने से पहले प्रभावित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाता है.

आयोग ने बताया कि वर्ष 2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट डिलीट करने की कुछ असफल कोशिशें हुई थीं. इस मामले में चुनाव आयोग ने स्वयं एफआईआर दर्ज कराई थी. आयोग के रिकॉर्ड के अनुसार, 2018 में अलंद सीट भाजपा के सुभाष गुट्टेदार ने और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल ने जीती थी.

राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र का उल्लेख करते हुए दावा किया था कि वहां 6,018 वोटों को हटाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि 2023 के चुनाव में इससे भी ज्यादा वोट हटाए गए होंगे. उनका कहना था कि यह मामला तब सामने आया जब एक बूथ-स्तरीय अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है. जांच करने पर पता चला कि पड़ोसी के नाम पर वोट हटाया गया. जब उसने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि उसने कोई वोट नहीं हटाया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि किसी बाहरी ताकत ने सिस्टम को हैक करके ये वोट हटाए थे.

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के राजुरा में 6,850 वोटरों को गैरकानूनी तरीके से जोड़ा गया है. उनका कहना था कि जिस तरह कर्नाटक के अलंद में वोट हटाने के मामले सामने आए, उसी तरह राजुरा में वोट जोड़ने के सबूत मिले हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि यह सब एक ही सिस्टम के जरिए हो रहा है और यह केवल कर्नाटक या महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी हो रहा है और उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मेटा का एआई स्मार्ट चश्मा लॉन्च! डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल से लैस

Story 1

थूककर बार-बार चाट रहा पाकिस्तान, एशिया कप के बहिष्कार से पलटा, 1 घंटे लेट पहुंचा स्टेडियम!

Story 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सरेंडर: दो दिग्गजों की सलाह ने बचाया पीसीबी को विनाश से!

Story 1

वायरल वीडियो: पत्नी ने पति को नाली में गिराकर पीटा, हाथापाई का चौंकाने वाला दृश्य!

Story 1

कोई अच्छा परिवार इसे बेटी नहीं देगा... - बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद की टिप्पणी पर मचा बवाल

Story 1

एशिया कप 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंद से अंपायर घायल, मैदान छोड़ना पड़ा!

Story 1

आतंकी ठिकानों पर आधी रात का हमला: नागरिकों को बचाने की रणनीति का खुलासा

Story 1

किमेल के शो पर तूफान: ट्रम्प समर्थक हत्यारे की टिप्पणी पर हंगामा, शो ऑफ एयर, ट्रम्प ने दी प्रतिक्रिया

Story 1

भूकंप में देवदूत: नर्सों ने जान पर खेलकर बचाई नवजात शिशुओं की जान

Story 1

बच्चों के रेप हो रहे हैं... FBI निदेशक काश पटेल का इजराइल पर अमेरिकी रुख को लेकर विरोध