सूर्यकुमार यादव, जो इस समय अबू धाबी में हैं, जहां एशिया कप 2025 में टीम भारत का अगला मुकाबला ओमान से होने वाला है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। टीम भारत पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश आ रहे थे। सूर्यकुमार ने भी पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।
लेकिन सवाल यह है कि सूर्यकुमार का यह पोस्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी को क्यों चिढ़ा देगा? इसकी वजह पिछले रविवार को सामने आया हैंडशेक विवाद है।
विवाद तब शुरू हुआ जब सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद, मैच खत्म होने पर भी सूर्यकुमार बिना हाथ मिलाए शिवम दुबे के साथ पवेलियन लौट गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनसे हाथ मिलाने नहीं आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सूर्यकुमार यादव से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। सूर्यकुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह टीम का फैसला था और इसे बीसीसीआई का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया, बीसीसीआई और भारत सरकार एक ही जगह पर हैं, जिसका तात्पर्य यह था कि यह निर्णय व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि राष्ट्रीय रुख के अनुरूप था।
इससे पहले सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित किया था। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में रोष था।
हालांकि सूर्यकुमार और अन्य भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने से पाकिस्तान की कोई बेइज्जती नहीं हुई, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद ही इसका मजाक बनाकर अपना मजाक उड़वाया। उन्होंने मैच रेफरी को बदलने की मांग की थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।
अब सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए जो फोटो शेयर किया है, उसमें वह पीएम मोदी से हाथ मिला रहे हैं। यह एक प्रतीकात्मक संदेश भी है। एक तरफ प्रधानमंत्री से हाथ मिलाना और दूसरी तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना, यह संदेश साफ है कि भारतीय खिलाड़ियों की प्राथमिकता देश है।
Sending my best wishes to our honourable Prime Minister @narendramodi ji on his Birthday 🙏🏻 pic.twitter.com/RKrKhT5OqP
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 17, 2025
शबाना आजमी की प्रेम कहानी: पहले लिव-इन, फिर सगाई और नशे में हुई शादी
आर्यन खान की सीरीज में समीर वानखेड़े का उड़ा मजाक! क्या शाहरुख के बेटे ने किया जमकर रोस्ट?
सुपर-4 का पेंच फंसा: क्या श्रीलंका होगा बाहर? बांग्लादेश की किस्मत अफगानिस्तान के हाथ!
पाकिस्तान पर हमला, तो सऊदी भी लड़ेगा साथ! हुआ ऐतिहासिक रक्षा समझौता
संभल के पहलवान ASP अनुज चौधरी का फिरोजाबाद ट्रांसफर, 44 पुलिस अधिकारियों का फेरबदल
जैश कमांडर का सनसनीखेज खुलासा: पाक आर्मी चीफ ने ही सैनिकों को आतंकियों के जनाजे में भेजा था!
15 लाख सैलरी, पर कैफे से 50 रुपये की कमाई: कंगना रनौत ने मंडी में सुनाया अपना दुखड़ा
दिल्ली से अरब तक: हिंदूफोबिया का झूठा नैरेटिव कौन फैला रहा है? योगी पर बैन की मांग क्यों?
बिग बॉस 19: अनु मलिक पर अमाल का फूटा गुस्सा, मां को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
भाला फेंक में सचिन यादव का धमाका: 86.27 मीटर दूर भाला, नीरज चोपड़ा भी हुए गदगद!