महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एचडीएफसी बैंक की एक महिला कर्मी, अनुराधा वर्मा, और एक आर्मी जवान के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में अनुराधा वर्मा जवान का अपमान करती सुनाई दे रही हैं।
नवभारत ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए खबर चलाई, जिसके बाद यह ऑडियो तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस संवेदनशील मुद्दे पर नवभारत की तत्परता की सराहना करते हुए ऑडियो और खबर को शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में यह खबर सुनामी की तरह फैल गई।
सोशल मीडिया पर कई प्रतिष्ठित हैंडल्स ने इस खबर को शेयर, फॉरवर्ड और रीपोस्ट किया। कई हैंडल्स ने ऑडियो शेयर करते हुए अनुराधा वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इनमें खुरपेंच, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, और बाबा बनारस जैसे बड़े हैंडल्स शामिल हैं।
वायरल ऑडियो में बैंककर्मी अनुराधा वर्मा लोन रिकवरी के सिलसिले में सेना के एक जवान को कॉल करती है। जब जवान ने ज्यादा ब्याज को लेकर सवाल किया तो वह भड़क जाती है और उसे गंदी-गंदी गालियां देती है। इतना ही नहीं, वह सेना और शहीदों के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कहती है।
ऑडियो में महिला कहती सुनाई दे रही है कि तुम्हें मैसेज का रिप्लाई तो देना चाहिए था न। मजबूरी है मैडम, अभी नहीं दे सकता। जवाब नहीं दे रहे। इस पर जवान पूछता है, मैंने कई बार पूछा कि मेरा 15 लाख 85 हजार लोन सैंक्शन किया आपने, 16 लाख के हिसाब से ब्याज कैसे लिया जा रहा है?
अनुराधा वर्मा गुस्से में कहती है, बताया तो है, 75 बार तुम्हे। अब तुम गंवार हो तो क्या कर सकते हैं। पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहे होते। गंवार हो, तभी बॉर्डर पर भेज दिए गए हो। उसने आगे कहा कि किसी के हक का खाओगे तो हजम नहीं होगा।
अनुराधा ने आगे कहा कि तुम्हारे जैसे लोग ही होते हैं, जिनके बच्चे विकलांग पैदा होते हैं। तुम्हारे जैसे ही होते हैं जो बॉर्डर पर शहीद हो जाते हैं। रखो अभी फोन। आओ पंद्रह दिन में, मैं देखती हूं तुम कहां के तुर्रम खान हो। कौन सी चीज हो। मैं भी डिफेंस फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं।
नवभारत द्वारा इस खबर को उठाने के बाद, यह मामला आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग अनुराधा वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक और प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।
HDFC बैंक कर्मचारी ने सैनिक से की अभद्रता! जोरदार बहस का ऑडियो वायरल#viralcall @HDFC_Bank #IndianArmy #viralvideo2025 pic.twitter.com/lPp1oBfXfv
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) September 17, 2025
अंपायर के सिर पर गेंद लगने पर पाकिस्तानी कप्तान की बेशर्मी, कैमरे में हंसी कैद!
टैरिफ के बाद ड्रग्स पर ट्रंप की कार्रवाई: भारतीय अधिकारियों के वीजा रद्द
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पंजाब बाढ़ के लिए मांगे 20,000 करोड़ रुपये!
वोट चोरी के राहुल गांधी के दावों को चुनाव आयोग ने बताया गलत, बीजेपी ने कहा - हाइड्रोजन बम निकला फुलझड़ी बम!
राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद, चुनाव आयोग का करारा जवाब, कहा - वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकते
डोगेश भाई की रफ्तार देख वंदे भारत भी हैरान, 160KM/H से एक्सप्रेस को दी मात!
मुख्यमंत्री साय ने किया प्रधानमंत्री मोदी की छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ
दिल्ली में भी SIR: चुनाव आयोग ने 2002 की वोटर लिस्ट की जारी
नदियां और डैम हमारे होंगे: कसूरी की मोदी को सीधी धमकी; ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर का तांडव
एशिया कप 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंद से अंपायर घायल, मैदान छोड़ना पड़ा!