नदियां और डैम हमारे होंगे: कसूरी की मोदी को सीधी धमकी; ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर का तांडव
News Image

भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद से पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क बौखलाया हुआ है.

एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर का सीनियर कमांडर भारत और प्रधानमंत्री मोदी को खुली धमकी देता दिख रहा है. यह वीडियो करीब दो मिनट लंबा है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी कैमरे पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित कर रहा है.

कसूरी कहता है, यह कठिन समय है, लेकिन हम अपने भाइयों के खून का बदला लेंगे. जल्द ही जम्मू-कश्मीर की नदियां और डैम हमारे होंगे. कसूरी को पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. भारतीय एजेंसियों के अनुसार, वह The Resistance Front (TRF) का भी हैंडलर है और हिज्बुल मुजाहिदीन समेत कई संगठनों से मिलकर हमलों की साजिशें रचता है.

पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के नाम पर आतंकी संगठन खुलेआम काम कर रहे हैं. बहावलपुर (साउथ पंजाब) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का गढ़ माना जाता है. पाकिस्तान सरकार और सेना इन संगठनों को फ्लड रिलीफ फंड के नाम पर पैसा देती है. इस पर कोई ऑडिट नहीं होता और यह पैसा सीधे आतंकी ढांचे को मजबूत करने में लगता है.

भारतीय एजेंसियों के अनुसार, सैफुल्लाह कसूरी लश्कर का सीनियर कमांडर है जो लॉजिस्टिक और टैक्टिकल स्तर पर कई आतंकी समूहों को जोड़कर प्लानिंग करता है. वह पाकिस्तान और पीओके में खुलेआम रैलियां करता है और भारत विरोधी भाषण देकर युवाओं को भड़काता है. उसकी गतिविधियों को पाकिस्तानी सरकार और सेना से सीधी शह मिलती है. ISI का संरक्षण और राजनीतिक शील्डिंग उसके पीछे खड़ी रहती है.

लश्कर कमांडर का यह धमकी भरा वीडियो ऐसे समय पर आया है जब एक दिन पहले ही जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर ने स्वीकार किया कि मसूद अजहर के परिवार को ऑपरेशन सिंदूर में तबाह कर दिया गया. यह वीडियो 16 सितंबर को सामने आया और अब कसूरी की धमकी ने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की बेचैनी और साफ कर दी है.

पाकिस्तान लंबे समय से FATF (Financial Action Task Force) और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दावा करता है कि वह आतंकी फंडिंग पर लगाम कस रहा है. लेकिन हकीकत कुछ और है. कसूरी जैसे आतंकी नेताओं के वीडियो और राहत फंड के नाम पर हो रही फंडिंग यह साबित करती है कि आतंकी संगठन वहां न सिर्फ जिंदा हैं बल्कि राज्य की मदद से और मजबूत हो रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को गहरी चोट दी है. जैश जैसे संगठन अपने नुकसान को स्वीकार कर रहे हैं और लश्कर जैसे नेता बौखलाकर धमकियां दे रहे हैं. यह साफ है कि भारत की सर्जिकल कार्रवाई ने आतंकियों के हौसले तोड़े हैं, लेकिन पाकिस्तान की जमीन पर आतंक की जड़ें अभी भी उतनी ही गहरी हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मोदी मुस्लिमों के भी फेवरेट PM ? बोहरा मस्जिद में लॉन्ग लाइफ की दुआ!

Story 1

महबूबा मुफ्ती नजरबंद , बोलीं - J&K की कड़वी सचाई!

Story 1

आर्यन खान की वेब सीरीज में समीर वानखेड़े जैसा किरदार, इंटरनेट पर मचा कोहराम!

Story 1

एशिया कप फाइनल में बवाल: सूर्या ने दी ट्रॉफी न उठाने की चेतावनी!

Story 1

एशिया कप 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंद से अंपायर घायल, मैदान छोड़ना पड़ा!

Story 1

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम : क्या खुलेंगे वोट चोरी के राज?

Story 1

बिग बॉस 19: अनु मलिक पर अमाल का फूटा गुस्सा, मां को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

Story 1

पाकिस्तानी खिलाड़ी का थ्रो अंपायर को लगा, मैदान से बाहर!

Story 1

BSNL का धमाका! कम दाम में डेटा और वैलिडिटी का डबल डोज़

Story 1

नई दिल्ली सीट पर 10,000 से ज़्यादा फ़र्ज़ी वोट बनवाने की अपील: AAP का दावा