केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा. रोहतास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें पार्टी का असली मालिक बताया.
शाह ने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जहां एक साधारण बूथ अध्यक्ष भी पार्टी अध्यक्ष तक पहुंच सकता है. उन्होंने खुद को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि उनका राजनीतिक सफर भी बूथ अध्यक्ष से शुरू हुआ था.
अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार और सत्ता की राजनीति करते हैं, बिहार के विकास से इन्हें कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें जीतकर पार्टी को मजबूती दें.
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया यात्रा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का मकसद शिक्षा, बिजली, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा करना नहीं था, बल्कि यह घुसपैठिया बचाव यात्रा थी.
शाह ने सवाल किया कि क्या बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वोट देने और राशन पाने का अधिकार मिलना चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी इन घुसपैठियों के वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.
गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने को कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने.
अमित शाह ने RJD को घोटालेबाज पार्टी करार देते हुए कहा कि जब भी इनके काम गिनवाए जाते हैं तो सामने सिर्फ घोटाले ही आते हैं. चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला और रेलवे टेंडर घोटाला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये जेल भी जाते हैं तो हाथी पर सवार होकर बाहर निकलते हैं.
अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार ने बिहार के लिए बजट का खजाना खोल दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब बिहार को केंद्र से सीमित मदद मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी.
रोहतास में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद शाह बेगूसराय के लिए रवाना हुए, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. अमित शाह का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. भाजपा इस बार बिहार में राजद और कांग्रेस को मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानते हुए घुसपैठ और भ्रष्टाचार के मुद्दे को बड़ा चुनावी हथियार बनाने की तैयारी कर रही है.
*#WATCH | Rohtas, Bihar | Interacting with BJP workers, Union Home Minister Amit Shah says, They (Congress) spread a false narrative every time. Rahul Gandhi did a Yatra... The topic of his yatra was not vote theft. The topic was not good education, employment, electricity,… pic.twitter.com/JyihP2Y1nF
— ANI (@ANI) September 18, 2025
AI बना बड़ा खतरा: करण जौहर ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा!
बिहार एसटीईटी 2025 पंजीकरण फिर शुरू: आवेदन के लिए 9 दिन!
गंवार हो, इसलिए बॉर्डर पर हो : HDFC कर्मचारी की सैनिक को गाली, ऑडियो वायरल
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर फिर बवाल, आंसू गैस और पत्थरबाजी से दहला इलाका, कई घायल
नदियां और डैम हमारे होंगे: कसूरी की मोदी को सीधी धमकी; ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर का तांडव
सत्यमेव जयते: हिंडनबर्ग के आरोपों पर अदाणी का पलटवार, कहा - झूठ फैलाने वालों, माफी मांगो!
राहुल गांधी का ऐलान: देश का Gen Z बचाएगा संविधान, मैं उनके साथ खड़ा हूं
फोड़ने वाले थे हाइड्रोजन बम, फुलझड़ी से चलाना पड़ा काम: राहुल गांधी पर भाजपा का तंज
हाइड्रोजन बम फोड़ने की जगह फुलझड़ी चला आए: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का हमला
अमित शाह का बिहार दौरा: लालू-राबड़ी पर वार, राहुल की यात्रा को बताया घुसपैठिया बचाव