राहुल गांधी के मतदाता सूची से नाम हटाने के आरोपों पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है। शाहनवाज हुसैन और अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बयानों को निराधार बताते हुए उन पर तीखे हमले किए हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी बड़े-बड़े दावे कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई नतीजा सामने नहीं आया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी पहले कहते थे भूकंप आएगा, फिर बोले हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे। लेकिन न भूकंप आया, न बम फूटा। उनका हर दावा सिर्फ हवा हवाई साबित होता है।
हुसैन ने यह भी कहा कि राहुल गांधी हर बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं क्योंकि वे हार की जिम्मेदारी खुद लेने की बजाय संस्थाओं को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने घोषणा की कि अब पूरे देश में एसआईआर लागू किया जाएगा। इसके तहत जिनके दो-दो आधार कार्ड हैं या जो घुसपैठिए हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इस अभियान को लेकर भी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर और भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनावी हार और जनता द्वारा खारिज किए जाने से हताश और निराश हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं आरोपों को साबित करने की बात आती है तो पीठ दिखाकर भाग जाते हैं।
अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रेस कांफ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे लेकिन फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा।
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर मतदाता सूची से नाम हटाने के मामले में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र के राजुरा जैसे निर्वाचन क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए दावा किया कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के ज़रिए लाखों वोटर्स के नाम काटे जा रहे हैं।
राहुल गांधी के इन बयानों ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस इसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी बता रही है, जबकि भाजपा इसे निराधार और भ्रामक आरोप बता रही है। अब सबकी नजरें राहुल गांधी द्वारा पेश किए जाने वाले सबूतों पर टिकी हैं।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए… pic.twitter.com/99Od52cdBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
इससे अच्छा तो बॉयकॉट ही कर लेते... यूएई के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छूटे पसीने, फैंस ने लिए जमकर मज़े!
दशहरा-दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, बदरपुर में 225 किलो अवैध पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
महिला कॉन्स्टेबल ने जड़े थप्पड़, बैड टच का सच निकला कुछ और!
दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी 2 से बाहर, प्रशंसकों ने उठाए सवाल!
कर्नाटक वोटर लिस्ट से 6018 नाम गायब, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का सनसनीखेज आरोप
सत्यमेव जयते: हिंडनबर्ग के आरोपों पर अदाणी का पलटवार, कहा - झूठ फैलाने वालों, माफी मांगो!
क्या पीएम मोदी से मिलने के बाद भगवामय हो गए पप्पू यादव? वीडियो का सच
राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा : अमित शाह का तीखा हमला
KBC 17: दृष्टिबाधित IAS अधिकारी की बात सुन भावुक हुए अमिताभ बच्चन!
बहू ने चाय में चीनी की जगह मिलाया यूरिया, परिवार की जान खतरे में!