बिहार में आगामी चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरे राज्य में घर-घर जाकर लोगों को यह बताने का आह्वान किया कि विपक्षी गठबंधन (इंडिया गठबंधन) के सत्ता में आने पर बिहार घुसपैठियों से भर जाएगा।
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी जी दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता हैं जो लगातार 24 वर्षों तक या तो राज्य के मुखिया रहे हैं या देश के। इन 24 वर्षों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब मोदी जी ने छुट्टी ली हो। वे 24 घंटे देश की सेवा में लगे रहे हैं।
शाह ने कहा कि कुछ नेता गर्मी बढ़ने पर विदेश दौरे पर चले जाते हैं जबकि मोदी जी ने हमेशा देश को पहले रखा है।
अमित शाह रोहतास और बेगूसराय जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बिहार के दौरे पर हैं। बेगूसराय में कार्यकर्ताओं से संवाद से पहले उन्होंने डेहरी-ऑन-सोन में मगध-शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संवाद किया।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से विपक्षी इंडिया गठबंधन के वोट चोरी संबंधी झूठे विमर्श का पर्दाफाश करने के लिए कहा। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि यदि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य घुसपैठियों से भर जाएगा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की रक्षा करना था।
शाह ने गांधी के वोट चोरी के आरोप को भी झूठा विमर्श करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पहले भी इसी तरह की रणनीति अपनाई थी जब उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण खत्म करना चाहती है, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
*#WATCH | Begusarai, Bihar: Union Home Minister Amit Shah says, Yesterday was Modi ji s birthday... I have been working with him as his worker for more than 24 years. There hasn t been a single day in these 24 years when Modi ji has taken a break or vacation. He is dedicated to… pic.twitter.com/aZqoc6Z0uF
— ANI (@ANI) September 18, 2025
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: सचिन चूके 40 सेंटीमीटर से, नीरज भी रहे फीके, त्रिनिदाद ने जीता गोल्ड
राहुल गांधी का हमला! क्या चुनाव आयोग के बाद न्यायपालिका भी निशाने पर?
आर्यन खान की वेब सीरीज में समीर वानखेड़े जैसा किरदार, इंटरनेट पर मचा कोहराम!
जनजातीय नायकों को CM यादव की श्रद्धांजलि: बिना मुकदमे तोप से उड़ाए गए थे शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ
कांग्रेस ने बिहार, भाजपा ने असम में दोहराई वही गलती: AI वीडियो पर बवाल
उन्नी मुकुंदन: मार्को से मां वंदे तक, निभाएंगे पीएम मोदी का किरदार
इजरायल का खतरनाक लेजर हथियार: पलक झपकते ही मिसाइलें, ड्रोन और फाइटर जेट होंगे तबाह
बिहार में अनोखा जुगाड़: जनरेटर से खींचा ट्रैक्टर, वीडियो हुआ वायरल
वाईफाई बंद होने पर बेटा बना हैवान! मां को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, जयपुर में सनसनी
बाल-बाल बचे ट्रंप! लंदन जाते वक्त विमान के सामने आया दूसरा प्लेन, मचा हड़कंप