कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने देशभर में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम काटने का गंभीर आरोप लगाया. गांधी ने इसे सिर्फ चुनावी गड़बड़ी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाला बताया.
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि वो भारत के लोगों को ऐसा स्पष्ट सबूत दिखाने जा रहे हैं कि चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहा है.
गांधी ने कर्नाटक के आलैंड निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण दिया, जहां 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई. उन्होंने सवाल उठाया कि 2023 के चुनाव में आलैंड में कुल कितने वोट काटे गए.
प्रेस प्रेजेंटेशन के दौरान, राहुल गांधी ने एक मतदाता सूची दिखाई, जिसमें दिए गए मोबाइल नंबरों को कर्नाटक का नहीं बताया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन नंबरों के किसी अन्य राज्यों के होने के कारण जिनके वोट काटे गए, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं मिली.
मीडिया के सवालों के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उनका काम सच्चाई सामने रखना है, और चुनाव आयोग के अलावा दूसरी संस्थाओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिए. उनका इशारा न्यायपालिका की तरफ था.
राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि उनका काम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेना है, न कि उसकी रक्षा करना. उन्होंने कहा कि यह काम न्याय व्यवस्था का है, और जब वो नहीं कर रही है, तो वो (राहुल गांधी) यह कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On being asked if he will approach the Court or any higher agency, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, Frankly, what I am doing here is not my work. My work is to participate in the democratic system. My work is not to protect the democratic system.… pic.twitter.com/aTEpraRJry
— ANI (@ANI) September 18, 2025
वोट डिलीट, गलत नंबर, FIR के बाद भी कार्रवाई नहीं: राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर संगीन आरोप
मैच रेफरी ने मांगी माफ़ी, पाकिस्तान का अजीब दावा, बेइज्जत होकर सुनाई हास्यास्पद कहानी
राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम : क्या खुलेंगे वोट चोरी के राज?
एशिया कप 2025: बल्लेबाज सुधार लें... - भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तानी कप्तान की चेतावनी
एशिया कप: सूर्या की शिकायत लेकर ICC के पास पहुंचा पाकिस्तान!
CM योगी का सख्त आदेश: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर ढेर, ADG अमिताभ यश ने दी जानकारी
दूरदर्शी नेतृत्व से राष्ट्र प्रगति पथ पर: पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाइयां
खेत में केकड़े, फिर तैयार फसल! चीन की अनोखी जैविक खेती
पलटने का इंतजार! ट्रक पलटने पर बचाने के लिए दो घंटे से पीछे चल रहे लोग, मानवता या कुछ और?
पटना में कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन: जमीन चोर, गद्दी छोड़ के लगे नारे, सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप