कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट डिलीट किए गए, जिनमें कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाया गया। उन्होंने इन आरोपों के समर्थन में पुख्ता सबूत होने का दावा किया है।
राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए, लेकिन ये आवेदन वास्तव में किसी ने दाखिल नहीं किए थे। सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ये आवेदन स्वचालित रूप से दाखिल किए गए। चौंकाने वाली बात यह है कि कर्नाटक के बाहर के विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल आलंद में वोट हटाने के लिए किया गया।
सांसद राहुल गांधी ने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत पेश करते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट-चोरों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को 18 पत्र लिखे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचाना बंद करने की अपील की।
राहुल गांधी ने एक वोटर लिस्ट भी दिखाई जिसमें मोबाइल नंबर कर्नाटक के नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे जिनके वोट कटे, उन्हें पता ही नहीं चला। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है।
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि ज्ञानेश कुमार पर सीधा आरोप क्यों लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में इस मामले की जांच चल रही है। कर्नाटक की CID ने चुनाव आयोग को 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं, जिसमें कुछ सरल जानकारी मांगी गई है, जैसे - आवेदन कहां से भरे गए, किस डिवाइस से भरे गए, और OTP ट्रेल्स क्या हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने CID को ये जानकारी नहीं दी है, क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि ऑपरेशन कहां किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने वोट डिलीट करने के तरीके को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह केंद्रीकृत तरीके से और सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किया जा रहा है। उन्होंने एक स्क्रीन दिखाते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर बूथ में पहला नाम चुनकर वोटों को हटाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से मोबाइल फोन मंगवाए गए और उनका उपयोग आवेदन दाखिल करने के लिए किया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक जैसा हाल महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में भी है। महाराष्ट्र के राजुरा में 6815 लक्षित मतदाताओं को जोड़ा गया। उन्होंने चुनाव आयोग से इन फोन और OTP का डेटा जारी करने की मांग की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनका काम सच्चाई को सामने रखना है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि चुनाव आयोग के अलावा दूसरी संस्थाओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना न्याय व्यवस्था का काम है, लेकिन अगर वे नहीं कर रहे हैं तो वह करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका काम विपक्ष का है, लेकिन वे लोकतंत्र को बचाने का काम कर रहे हैं।
कर्नाटक में आलंद विधानसभा क्षेत्र है।
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
⦁ हमने ये वोट चोरी एक BLO के जरिए पकड़ी, जिसके रिश्तेदार का वोट काट दिया गया था
⦁ BLO ने पता किया तो सामने आया कि उनके रिश्तेदार का वोट उसी के पड़ोसी ने डिलीट करवाया है
⦁ BLO ने जब पड़ोसी से पूछा तो उसने बताया कि हमने वोट डिलीट… pic.twitter.com/BWSSSwTBFx
अद्भुत! पेड़ से बनाई मोटरसाइकिल, इंजीनियर की कारीगरी देख दुनिया दंग
एशिया कप फाइनल में बवाल: सूर्या ने दी ट्रॉफी न उठाने की चेतावनी!
पाकिस्तान पर हमला, तो सऊदी भी लड़ेगा साथ! हुआ ऐतिहासिक रक्षा समझौता
वोट चोरी के आरोपों में गरमाई राजनीति, राहुल गांधी के बाद सौरभ भारद्वाज ने दिखाए सबूत , केजरीवाल को बताया दूरदर्शी
जैश कमांडर का सनसनीखेज खुलासा: पाक आर्मी चीफ ने ही सैनिकों को आतंकियों के जनाजे में भेजा था!
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: वरदान या अभिशाप?
पुतिन की फौजी वर्दी: क्या यह युद्ध की तैयारी का संकेत है?
दिल्ली से अरब तक: हिंदूफोबिया का झूठा नैरेटिव कौन फैला रहा है? योगी पर बैन की मांग क्यों?
बिहार चुनाव से पहले एनडीए में घमासान, क्या सुलझेगी सीटों की उलझन?
वायरल वीडियो: मजदूर ने दिमाग लगाकर किया काम आसान, देखकर आप भी कहेंगे वाह!