कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद, आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस के समर्थन में उतर आई है।
आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कुछ सबूत पेश करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी की प्रेस वार्ता का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कर्नाटक में छह हजार वोट गलत तरीके से काटे जाने का मुद्दा उठाया।
भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी ने जो 18 सितंबर को कहा, वही बात केजरीवाल ने 9 महीने पहले दिल्ली चुनाव से दो महीने पहले ही सबूतों के साथ रखी थी। उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों के नाम चुने जाते हैं और वोट कटवाने के लिए एप्लीकेशन डाल दी जाती है।
उन्होंने 29 दिसंबर 2024 को अरविंद केजरीवाल द्वारा वोट काटे जाने का मुद्दा उठाने वाला एक वीडियो भी साझा किया।
भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने कई ऐसे लोगों को बुलाया जिनके नाम से एप्लीकेशन डाली गई थी, लेकिन उन लोगों ने एप्लीकेशन डालने से इनकार किया। उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि जब एप्लीकेशन नहीं डाली गई तो उनके नाम से यह काम कौन कर रहा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने कभी जवाब नहीं दिया, न ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली और न ही फर्जी एप्लीकेशन डालने वालों को पकड़ने के लिए कोई जांच की।
भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल की विधानसभा में 1.48 लाख वोटर्स थे, जिनमें से 42 हजार वोटरों के नाम काट दिए गए। इसके बाद भी 6100 एप्लीकेशन और दे दी गईं। उन्होंने कहा कि वोटर का नाम कटवाना आपराधिक मामला है, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया।
उन्होंने एक सूची दिखाते हुए बताया कि तरुण कुमार चौटाला ने 108 लोगों के, ऊषा देवी ने 22 लोगों के और राजकुमार ने 82 लोगों के वोट कटवाने में मदद की। खास बात यह है कि इन सभी लोगों ने वोट कटवाने के लिए एप्लीकेशन देने से इनकार किया है।
भारद्वाज ने दावा किया कि यह एक सोची समझी चाल है और यह खेल केवल दिल्ली में नहीं, बल्कि पूरे देश में खेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और देश उनकी बात सुनता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब शायद इस मुद्दे को पूरा देश जान चुका है। उन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।
29.12.2024 को @ArvindKejriwal ने बताया कैसे उनकी विधानसभा में फ़र्ज़ी एप्लीकेशन देकर वोट काटे जा रहे हैं । pic.twitter.com/FM8Pb7cunl
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 18, 2025
हाइड्रोजन बम फोड़ने की जगह फुलझड़ी चला आए: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का हमला
वोटर लिस्ट से नाम कैसे होता है डिलीट? राहुल गांधी के आरोपों में कितना दम?
एशिया कप में बवाल: पाकिस्तानी फील्डर के थ्रो से अंपायर लहूलुहान, मैदान छोड़ना पड़ा!
सांप जैसा मुंह, नीली जीभ: जंगल में दिखा रहस्यमय जीव, लोग हैरान!
कर्नाटक वोटर लिस्ट से 6018 नाम गायब, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का सनसनीखेज आरोप
टायर से बना दिया कूलर! गजब का देसी जुगाड़
संभल के पहलवान ASP अनुज चौधरी का फिरोजाबाद ट्रांसफर, 44 पुलिस अधिकारियों का फेरबदल
IMD का अलर्ट: कोहरा और बर्फबारी की दस्तक, अक्टूबर से ठंड की शुरुआत!
डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन को क्यों चाहिए प्रधानमंत्री मोदी?
टीआरपी की जंग: अनुपमा का दबदबा कायम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने मचाया तहलका!