कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह वोट चोरी के विषय पर पूरी जिम्मेदारी के साथ बोल रहे हैं और उनके पास इसके प्रमाण भी मौजूद हैं। उनका दावा है कि वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में लोगों के नाम काट दिए गए हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि यह खुलासा इस देश के युवाओं को दिखाने और समझाने में एक महत्वपूर्ण कदम है कि चुनावों में किस प्रकार धांधली की जा रही है।
वोटर लिस्ट से नाम हटाने के मामले पर बात करते हुए उन्होंने कर्नाटक के अलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि यहां 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की गई। भले ही 2023 के चुनाव में अलंद से कुल कितने वोट हटाए गए, यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह संख्या 6018 से कहीं ज्यादा हो सकती है।
एक घटना का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि एक बूथ लेवल अधिकारी ने पाया कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है। जब उसने इसकी जांच की, तो पता चला कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था। हालांकि, उस पड़ोसी ने दावा किया कि उसने कोई वोट नहीं हटाया। इस घटना से यह पता चलता है कि किसी बाहरी शक्ति ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया।
राहुल गांधी के अनुसार, अलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए, जबकि इन आवेदनों को वास्तव में उन लोगों ने दाखिल ही नहीं किया जिनके नाम पर ये थे। उनका दावा है कि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ये आवेदन ऑटोमैटिक तरीके से दाखिल किए गए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं के नाम को हटाने के लिए कई राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया।
सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। उनका मानना है कि चुनाव आयोग उन लोगों को बचा रहा है जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जब छोटी सी गलती होती है, तभी चोरी पकड़ी जाती है।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, Let s talk about how this is being done and why I m saying and we are saying that this is being done in a centralised manner and this is being done not using individuals but using software. Look at the serial… pic.twitter.com/mXHCv8Nbjg
— ANI (@ANI) September 18, 2025
पाकिस्तान और सऊदी अरब की ऐतिहासिक रक्षा डील: क्या भारत का खेल बिगड़ेगा?
बांसुरी स्वराज पर राष्ट्रगान अपमान का आरोप - वीडियो अधूरा, सच्चाई कुछ और
राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर बिहार में सियासी घमासान, JDU नेताओं का करारा जवाब
कांग्रेस ने बिहार, भाजपा ने असम में दोहराई वही गलती: AI वीडियो पर बवाल
गंवार हो, इसलिए बॉर्डर पर हो : HDFC कर्मचारी की सैनिक को गाली, ऑडियो वायरल
महिला कॉन्स्टेबल ने जड़े थप्पड़, बैड टच का सच निकला कुछ और!
घुसपैठ और वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान, राहुल गांधी पर तीखा हमला!
महबूबा मुफ्ती नजरबंद , बोलीं - J&K की कड़वी सचाई!
श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट, साई सुदर्शन और पडिक्कल ने दिखाया दम!
राह चलता बेचारा आदमी, बंदर ने किया अचानक हमला! वायरल हुआ वीडियो