पटना में चौकीदार और दफादार (बिहार पुलिस) अपने आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए. उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब चौकीदार और दफादारों की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी मिलनी चाहिए. वे पुलिस को सूचना देकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं.
प्रदर्शन गांधी मैदान से शुरू हुआ और मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ा. रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और डाकबंगला चौराहा तक मार्च किया.
सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी लगातार सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. डाकबंगला चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके. सुरक्षा को देखते हुए यातायात को भी सुचारू रखने की कोशिश की गई.
प्रदर्शन में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, यह प्रदर्शन राज्य के चौकीदार और दफादार यूनियन ने आयोजित किया है. हमारी मांग है कि जो चौकीदार अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस को जानकारी देते हैं, उनके आश्रितों को नौकरी क्यों नहीं दी जाए. हम चाहते हैं कि हमारी मांग पूरी हो.
चौकीदार-दफादार कई सालों से अपने आश्रितों की बहाली की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है. इसलिए उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू किया.
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और प्रदर्शन के बाद डाकबंगला चौराहे पर यातायात शुरू करवा दिया.
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने हक के लिए लड़ेंगे और अपने आश्रितों की बहाली की मांग पूरी करवाएंगे.
इस प्रदर्शन से यह संदेश गया कि राज्य सरकार को लंबे समय से नजरअंदाज की गई मांगों पर गंभीरता से विचार करना होगा.
*#WATCH | Patna, Bihar | A protestor says, This protest is organised by the chowkidaar and dafadaar union of the state. When chowkidars and dafadaars passed away, their dependents were reinstated in their place... Our only demand is that when chowkidaars risk their lives and give… https://t.co/5CSKY42crO pic.twitter.com/7x6eU3Gxg7
— ANI (@ANI) September 16, 2025
महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन? तेजस्वी यादव का गोलमोल जवाब, बिहार की जनता पर छोड़ा फैसला
वॉटर टैंक में गिरा हाथी, वन विभाग ने तोड़कर निकाला, वीडियो वायरल
हिमाचल में आपदा: 20,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान, मुख्यमंत्री सुक्खू चिंतित
देहरादून में जल प्रलय: बादल फटने से तमसा नदी में उफान, टपकेश्वर मंदिर जलमग्न
बहराइच में भेड़िया रिटर्न? पांच दिन में 4 हमले, 3 मौतें, पैटर्न समान, ड्रोन से निगरानी
दिल्ली में दिनदहाड़े 14 लाख की डकैती: तीन बदमाश गिरफ्तार, सरगना फरार
धौला कुआं दुर्घटना: वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह का अंतिम संस्कार
पहली मुलाकात में ही मोदी ने फडणवीस को क्यों कर दिया था प्रभावित?
काली पैंट-शर्ट, चेहरे पर कपड़ा: आधी रात ससुराल पहुंची महिला, अंधाधुंध फायरिंग से दहशत!
सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल