पटना, 16 सितंबर, 2025: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीधा जवाब देने से परहेज किया. जबकि आरजेडी लगातार तेजस्वी यादव को ही सीएम फेस बताती आ रही है.
मंगलवार को पत्रकारों ने सीधे तेजस्वी यादव से इस बारे में सवाल किया. जवाब में उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है. बिहार की जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है.
तेजस्वी यादव ने कहा, इस बार वे बदलाव चाहते हैं. आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए कि वे किसे (मुख्यमंत्री के तौर पर) देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा... लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और समय आने पर इसकी घोषणा की जाएगी.
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. नीतीश कुमार द्वारा एनडीए में बने रहने का आश्वासन दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया में नीतीश कुमार ने उनके साथ भी साझा रैली की थी. उन्होंने कहा, वे कल जो बातें कह रहे थे, वही बातें वो उस रैली में हमारे साथ भी बैठकर कर रहे थे... अब उन्हें (INDIA गठबंधन में) शामिल कौन कर रहा है? अब तो भाजपा के लोग ही उन्हें भगाना चाहते हैं... हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अभी वे बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं.
तेजस्वी यादव आज से बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने इस यात्रा को लेकर कहा, ये सरकार लाठी-डंडे की सरकार है इसलिए जनता कह रही है, 2025! बहुत हुए नीतीश ... लोग इस NDA सरकार से त्रस्त हो चुके हैं.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यह यात्रा बिहार के अधिकार की यात्रा है. वे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंच रहे हैं. जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि जहां पर भी वे जा रहे हैं वहां जनता भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने की शिकायत कर रही है. उनका लक्ष्य बिहार के लोगों को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना है.
अजीत कुमार, पटना
*#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा, हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है। बिहार की मालिक जनता है और वही मुख्यमंत्री बनाती है। इस बार वे बदलाव चाहते हैं। आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए कि वे… pic.twitter.com/W1YjxHUrr8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
बिहार की अस्मिता खतरे में: पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया
बिहार अधिकार यात्रा: राजनीति का सेंटर पॉइंट , बदलाव की पुकार!
एशिया कप से हटने पर पाकिस्तान को होगा करोड़ों का नुकसान!
पंजाब बाढ़: बुजुर्ग महिला की आपबीती सुनकर भावुक हुए एपी ढिल्लों, बोले - बहुत दिलेर दिल हैं बीजी आप!
नेपाल पर बयान: पूर्व CEC कुरैशी पर मालवीय का हमला, कार्यकाल पर उठाए सवाल
मासूम हरवीर की हत्या के बाद होशियारपुर की पंचायतों का बड़ा फैसला, प्रवासियों पर लगेगी लगाम!
दुकानदार का ज़बरदस्त जुगाड़: मिनटों में बनाया iPhone 17 Pro Max!
बालकनी पर फ्लाईओवर: नागपुर में NHAI का अजब कारनामा!
शाहिद अफरीदी के बोल: मोदी सरकार पर हमला, राहुल गांधी की तारीफ!
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लाइव टीवी पर सूर्यकुमार यादव को कहा सुअर !