मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में एक महिला ने अपनी ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। पति से विवाद के बाद मायके में रह रही महिला रविवार देर रात फिल्मी अंदाज में कटघर क्षेत्र स्थित ससुराल पहुंची और देवर पर फायरिंग कर दी।
काले रंग की पैंट-शर्ट पहने और कपड़े से चेहरा ढके हुए, महिला अपने भाई और कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंची थी। उन्होंने दरवाजे पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।
पति फरमान की तहरीर पर पुलिस ने बिजनौर के धामपुर निवासी आरोपी पत्नी, साले समेत चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला करुला गली नंबर -1 मोहताज खाने के पास रहने वाले फरमान ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह बिजनौर के धामपुर निवासी साबिया खान से हुआ था। उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही साबिया ने ससुराल वालों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
विवाद के बाद वह अपने मायके चली गई और वहां धामपुर थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है। फरमान का कहना है कि समझौते के नाम पर वह पहले ही दो बार में पांच लाख रुपये ले चुकी है, जिसके वीडियो सबूत मौजूद हैं। इसके बाद भी वह आए दिन ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करती रहती है। जबकि वह घर से अपने जेवर और ससुराल वालों द्वारा दिए गए उपहार सहित सारा सामान लेकर जा चुकी है।
फरमान के अनुसार, रविवार देर रात करीब दो बजे साबिया खान अपने भाई अयान और दो अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुंची। घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद साबिया और उसके साथियों ने घर के बाहर गाली-गलौज शुरू कर दी।
फरमान का आरोप है कि शोर सुनकर जब उनके भाई फैजान ने दरवाजा खोला तो साबिया ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायर झोंक दिया। किस्मत से वह बाल-बाल बच गया। बाद में साबिया ने घर के बाहर हवाई फायर करके धमकी दी और वहां से चली गई।
फरमान के अनुसार, आरोपियों में साबिया का पंडित नगला निवासी दोस्त फरहान भी शामिल था। आरोपियों ने मोहल्ले में फायरिंग कर दहशत फैला दी। महिला और उसके भाई व अन्य आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सोमवार को पीड़ित फरमान ने थाने में तहरीर दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित फरमान की तहरीर पर कटघर थाना पुलिस ने उनकी पत्नी साबिया खान, साले अयान, साबिया के दोस्त फरहान और एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं।
*#Watch: यूपी के मुरादाबाद में पति से विवाद के बाद मायके में रह रही एक महिला रात को भाई और दोस्तों के साथ ससुराल पहुंची। महिला ने दरवाज पर अंधाधुंध फारिंग की। महिला और उसके दोस्तों की हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।#UttarPradesh #Moradabad pic.twitter.com/rByI1y7sK8
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 15, 2025
इडली के लिए फूल बेचने की धनुष की कहानी पर उठे सवाल, लोगों ने कहा - झूठ!
खेल भावना की कमी: हाथ न मिलाने पर बौखलाए पीसीबी अध्यक्ष का बेतुका बयान
कुलदीप यादव: पाकिस्तान के लिए बने बुरे सपने, विकेटों की लगाई झड़ी!
वायरल वीडियो: क्या भारत में भी हुआ नेपाल जैसा विरोध प्रदर्शन? सच्चाई जानिए
IND vs PAK: राष्ट्रगान की जगह बजा जलेबी बेबी , पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती !
वक्फ संशोधन अधिनियम पर SC का अंतरिम आदेश: ओवैसी ने फैसले पर दी प्रतिक्रिया
पहले मारी टक्कर, फिर 19 Km दूर ले गई हॉस्पिटल: BMW चालक महिला ने अरेस्ट होते ही किया बड़ा खुलासा
पूर्णिया में पीएम मोदी ने क्यों मांगी जनता से माफी?
BMW से टक्कर मामले में महिला हिरासत में, हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज
BMW दुर्घटना: मृतक अफसर के चचेरे भाई ने कहा, कीमत चुकानी होगी!