एशिया कप 2025 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान में बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय टीम द्वारा मैच के बाद हाथ न मिलाने की घटना ने पाकिस्तान में बवाल खड़ा कर दिया है।
दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद, पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाना चाहते थे। लेकिन भारतीय टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया।
अपने देश का बहिष्कार होने से बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पीसीबी ने भारतीय टीम के व्यवहार के खिलाफ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। पीसीबी के अनुसार, टीम मैनेजर नावेद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने के व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसे खेल भावना के खिलाफ और असंवैधानिक माना गया है। इसी विरोध में पाकिस्तान ने अपने कप्तान सलमान आगा को पोस्ट-मैच सेरेमनी में भी नहीं भेजा।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसे खेल भावना की कमी बताया और कहा कि भारत ने खेल में राजनीति को घसीटा है। नकवी ने कहा, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खेल भावना की घोर कमी देखने को मिली। राजनीति को खेल में लाना खेल की आत्मा के खिलाफ है। उम्मीद है भविष्य में सभी टीमें जीत को गरिमा के साथ मनाएंगी।
इस मामले पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि यह विरोध पाकिस्तान के खिलाफ नहीं था, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने का एक जरिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह फैसला उस दर्द और दुख को सम्मान देने के लिए लिया जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए परिवार झेल रहे हैं। सूर्यकुमार ने कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं।
यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच था जो कश्मीर के ऑपरेशन सिंदूर के बाद खेला गया था। मई में भारत ने इस ऑपरेशन के तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद होने वाले प्रेजेंटेशन सेरेमनी का बहिष्कार किया। मैच पूरी तरह भारत के नाम रहा। सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को हर विभाग में पीछे छोड़ दिया।
Well done, Team India! After thrashing Pakistan, the Indian team didn’t even come out to shake hands with the losing side, as is customary.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 14, 2025
The best part: Captain Suryakumar Yadav expressed solidarity with the families of the victims of the Pahalgam terror attack. He dedicated… pic.twitter.com/MlAC8axCGa
पंजाब में फिर भारी बारिश का खतरा, राहुल गांधी ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
मंदिर में लाइट पर सांसद का इनकार, ऑडियो ने मचाया हड़कंप!
वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की BMW टक्कर में मौत: परिवार के आरोप से मचा बवाल
राहुल गांधी को बाढ़ प्रभावित गांवों में जाने से रोका, कांग्रेस ने घेरी सरकार
क्या मैच में हाथ मिलाना ज़रूरी? ICC का नियम और भारतीय कप्तान का जवाब
चोरी के शक में दो लोगों को पीटा, पोल से बांधा!
वायरल वीडियो: क्या भारत में भी हुआ नेपाल जैसा विरोध प्रदर्शन? सच्चाई जानिए
वायरल वीडियो: प्रशांत किशोर की सभा में मनीष कश्यप ने फेंकी कुर्सी, भाई के साथ मारपीट!
एशिया कप पर मंत्री का दावा: क्या पाकिस्तान सिर्फ भारत की हाइलाइट्स बनाने आता है?
पूर्णिया एयरपोर्ट: पप्पू यादव का दावा - पिछले एक साल में मैंने अपने सारे वादे पूरे किए!