उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ये ऑडियो मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और राजू दुबे नाम के एक व्यक्ति के बीच की बातचीत का है। राजू ने प्रिया से उनके इलाके के एक शिव मंदिर में सौर ऊर्जा की लाइट लगवाने का अनुरोध किया, जिस पर प्रिया के जवाब ने विवाद खड़ा कर दिया है।
राजू दुबे ने सांसद को फोन कर कहा कि उनके इलाके के भोलेनाथ मंदिर में बिजली की सुविधा नहीं है और सांसद निधि से लाइट लगवाना एक महत्वपूर्ण कार्य होगा।
प्रिया ने जवाब में कहा कि सांसद निधि से किसी मंदिर या मस्जिद के नाम पर लाइट नहीं लगाई जा सकती। नियमों के अनुसार, लाइट किसी व्यक्ति या संगठन के नाम पर लगाई जाती है, न कि किसी धार्मिक स्थल के नाम पर। उन्होंने बताया कि उनके पास 400-500 आवेदन लंबित हैं और 80 लाख रुपये की निधि में से प्राथमिकता के आधार पर काम होता है।
राजू ने सुझाव दिया कि लाइट उनके नाम पर मंदिर के पास लगवा दी जाए, लेकिन प्रिया ने कहा कि यह काम संगठन की मंजूरी के बाद ही होगा।
बातचीत के दौरान राजू ने शिकायत की कि उनके इलाके में कोई काम नहीं हुआ है और प्रिया के संगठन के कार्यकर्ता उनके गांव तक नहीं पहुंचे हैं। इस पर प्रिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर राजू को लगता है कि वह काम नहीं कर रही हैं, तो वह बीजेपी से काम करवा लें।
प्रिया ने कहा कि वह अपने संगठन के सेक्टर इंचार्ज और बूथ अध्यक्षों के माध्यम से काम करती हैं, और अगर राजू को इनकी जानकारी नहीं है, तो वह उनकी मदद कैसे कर सकती हैं?
ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोग प्रिया के जवाब को गलत बता रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि वह नियमों का पालन कर रही थीं।
जब प्रिया से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके पास काम के लिए एक निश्चित प्रक्रिया है। संगठन के साथ बैठक में सभी वर्गों के लोग शामिल होते हैं और उसी के आधार पर फंड का आवंटन होता है। प्रिया ने यह भी आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति ने यह ऑडियो रिकॉर्ड किया, वह पहले बीजेपी सांसद के लिए भी ऐसा ही करता था।
*SP MP Priya Saroj stated that street lights cannot be installed at religious places. She suggested that anyone wanting work done in their area should approach sector-level officials to express their concerns.pic.twitter.com/Mu98GGNbXZ
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) September 13, 2025
भारत-पाक मैच से पहले शिवसेना प्रवक्ता ने तोड़ा टीवी, मचा भारी बवाल
IND vs PAK: भारत की तूफानी शुरुआत, पाक के 2 विकेट गिरे!
फ्लाईओवर से गिरी कार, रेलवे ट्रैक पर मचा हड़कंप, ड्राइवर घायल
IND vs PAK मैच: पाकिस्तान के झंडे को आग! शिवसेना UBT का सड़कों पर आक्रोश
टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के विवादास्पद बयान: लंदन में प्रवासियों के खिलाफ प्रदर्शन पर कहा, लड़ो या मर जाओ
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं : असम में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी
रूस ने समुद्र में दिखाई ताकत: ओनिक्स क्रूज मिसाइल ने 350 किमी दूर लक्ष्य को किया तबाह
12 दिन बाद आसमान से विदा होगा मिग-21, वायुसेना की भावुक तैयारी!
एक महीने में दूसरी बार कोलकाता: आखिर क्या बदल रहा है?
गिल का सेंड-ऑफ का बदला लेने का मौका, डेब्यू मैच में अबरार से होगी टक्कर!