बिहार चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने बिहार के पूर्णिया को 36 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा भी दिया, जिसका उद्देश्य पूर्णिया क्षेत्र में प्रगति और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है।
एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद, पीएम मोदी सीधे जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे। भाजपा समर्थकों और पूर्णिया की जनता ने मोदी जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया। हालांकि, मंच पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर पूर्णिया की जनता से माफी मांगी।
दरअसल, पीएम मोदी जनसभा में निर्धारित समय से थोड़ी देरी से पहुंचे, जिसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया। बिहारी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं। कोलकाता में मेरा कार्यक्रम थोड़ा लंबा हो गया, और इस वजह से मुझे यहां पहुंचने में देर हो गई। इसके बावजूद आप लोग इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए। आप इतने लंबे समय तक रुके। मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी के माफी मांगने के बाद, महिलाएं और पुरुष हाथों में तिरंगा लहराते हुए खुशी जताते हुए नजर आए।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह घोषणा विशेष रूप से बिहार के युवाओं के लिए की गई है, जहां रोजगार एक प्रमुख मुद्दा रहा है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का ध्यान देश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने पर है। उन्होंने ये भी कहा कि वो गारंटी देते हैं कि हर गरीब को पक्का घर मिलेगा।
*#WATCH | Purnea, Bihar: PM Narendra Modi says, ... First of all, I apologise to all of you. My program in Kolkata took a little longer, and because of that, I was late in reaching here. Despite that, you people came in such large numbers to bless us. You stayed for such a long… pic.twitter.com/Urff1yjb8p
— ANI (@ANI) September 15, 2025
एशिया कप 2025: भारत ने हाथ मिलाने से किया इनकार, आग बबूला हुए पाक कप्तान!
फर्जी IAS पूजा खेड़कर का नया कांड: मां ने ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण!
मां का आखिरी फोन नहीं उठा पाए कीकू शारदा, 45 दिन में पिता को भी खोया
दिल्ली BMW हादसा: जब पास में AIIMS था तो क्यों ले गए 19 किमी दूर, डिप्टी डायरेक्टर पिता की मौत पर बेटे ने उठाए सवाल
क्या इजरायल झुकेगा? मुस्लिम देश बना रहे इस्लामिक सेना !
अमाल मलिक और कुनिका सदानंद में ज़ोरदार बहस, इज्जत का मुद्दा गरमाया!
शुभकामनाएं, होशियार, खबरदार! पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर लालू यादव का तीखा प्रहार
बिहार की अस्मिता खतरे में: पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुनाया प्रधानमंत्री मोदी का किस्सा, कहा - तुमने अपना ध्यान क्यों नहीं रखा?
उद्धव गुट का दावा: भारत नहीं, BCCI ने जीता पाकिस्तान से मैच!