भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद भी, शिवसेना (यूबीटी) इस मैच के विरोध में खड़ी है और केंद्र सरकार पर हमलावर है.
पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि कल का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं, बल्कि BCCI और पाकिस्तान के बीच हुआ था. दुबे ने दावा किया कि यह मैच BCCI ने जीता है, भारत ने नहीं.
दुबे ने कहा कि भारत की इच्छा थी कि यह मैच न हो, क्योंकि पाकिस्तान ने देश में घुसकर आतंक फैलाया और कई परिवारों को उजाड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा देश पाकिस्तान से गुस्से में है और उसे माफ करने को तैयार नहीं है. लेकिन, दुर्भाग्यवश देश में ऐसी केंद्र सरकार बैठी है जो पाकिस्तान से प्यार करने लगी है.
दुबे ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच से जो पैसे मिलते हैं, वो पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) को भी जाते हैं. उनका आरोप है कि पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मिलने वाले पैसे से ही पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है. उसी पैसे से आतंकवादियों को पोसकर हमारे देश में भेजा जाता है और ISI की ट्रेनिंग करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि इन सब का खामियाजा आज नहीं तो कल हमें भुगतना पड़ेगा. शिवसेना यूबीटी चाहती थी कि मैच रद्द हो जाए ताकि पीसीबी को पैसे न मिलें.
दुबे ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चंद पैसों के लिए देशभक्ति को ताक पर रख दिया गया है और देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को दरकिनार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद शिवसेना ने देश में एक आंदोलन खड़ा किया है.
Mumbai, Maharashtra: On the India-Pakistan Asia Cup match, Shiv Sena (UBT) spokesperson Anand Dubey says, Yesterday’s match was not really between India and Pakistan; it was between the BCCI and Pakistan. The BCCI won the match, not India... pic.twitter.com/lwEGMks8mR
— IANS (@ians_india) September 15, 2025
जर्मनी चुनाव: मर्ज की पार्टी आगे, लेकिन दक्षिणपंथी एएफडी ने मारी बाजी
पूर्णिया में गरजे PM मोदी, कहा - कांग्रेस और RJD घुसपैठियों की वकालत कर, बिहार की पहचान को खतरा!
गलत आदमी से भिड़ गए लुटेरे, बंदूक देखकर भागे!
एशिया कप 2025 फाइनल: चीन ने भारत को 4-1 से हराया, जीता खिताब
एशिया कप 2025: शर्मा जी के लड़के ने अफरीदी का घमंड तोड़ा, पहली गेंद से मचाया तहलका!
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: कानून रद्द नहीं, संशोधन बरकरार, रिजिजू ने किया स्वागत
नेपाल कैबिनेट का विस्तार: सुशीला कार्की ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, नए चेहरों को मिला मौका
बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी: गड़बड़ मिली तो रद्द होगी पूरी प्रक्रिया
भारत-पाक मैच के बाद क्रिकेट में भूचाल: हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान का हंगामा
ट्रेन छूटने का डर! RPF जवान ने दिव्यांग बुजुर्ग को कंधे पर उठाकर लगाई दौड़, मानवता देख पिघला दिल