भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हमेशा से ही राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण विवादों में रहा है। एशिया कप 2025 में प्रस्तावित मैच से पहले पूरे देश में इसका बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। पहलगाम में हुए हमले के बाद लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया है कि भारत का विरोध वास्तव में द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला को लेकर है, जबकि बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में दोनों देशों के बीच मुकाबलों से बचना संभव नहीं है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत की समस्या हमेशा से द्विपक्षीय क्रिकेट मैचों के साथ रही है, न कि बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से। उन्होंने कहा, आप बहुपक्षीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। समस्या तब आती है जब हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलते हैं।
पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने इस आतंकवाद की मार सबसे करीब से झेली है और ये चिंताएं वास्तविक हैं।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर कड़ी आपत्ति जताई है। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार बंद करने का संकल्प लिया था, लेकिन अब क्रिकेट मैच की अनुमति देकर सरकार अपने ही वादे से पीछे हट रही है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर पहलगाम हमले के पीड़ितों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने हमले में अपने पति खोए, उनके साथ यह बड़ा अन्याय है कि उसी देश के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है। भारद्वाज ने यहां तक चेतावनी दी कि उनकी पार्टी उन रेस्टोरेंट्स, क्लब और पब को बेनकाब करेगी जो यह मैच दिखाएंगे, ताकि लोग वहां जाना बंद कर दें।
भाजपा सांसद और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एसीसी और आईसीसी जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में खेलना सभी देशों की मजबूरी होती है। उन्होंने दोहराया कि भारत पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगा जब तक आतंकवादी हमले बंद नहीं हो जाते। ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे राजनीति कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार करना संभव नहीं है।
*#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On the upcoming India vs. Pakistan match in the Asia Cup 2025, J&K CM Omar Abdullah says, Our problem has always been with bilateral cricket matches, and I don t think we have ever had a problem with the multilateral part of large tournaments... You… pic.twitter.com/4bakm2XJng
— ANI (@ANI) September 13, 2025
ढाका विश्वविद्यालय में जमात की जीत: बांग्लादेश की राजनीति में बदलाव का संकेत, भारत पर क्या होगा असर?
ग्वालियर में खूनी खेल: लिव-इन पार्टनर को पहले कार से कुचलने की कोशिश, फिर गोलियों से भूना!
राजस्थान को केंद्र से बड़ी सौगात, सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली से लौटे
Nothing Ear 3 का पूरा डिजाइन सामने, मिलेगा खास Talk बटन
संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन को आजाद देश बनाने का प्रस्ताव पारित, भारत का समर्थन!
एशिया कप: बुमराह को 6 छक्के मारने का चैलेंज, ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर आउट, पाकिस्तान की खुली पोल
रेस्ट रूम में कैमरा: क्या महिला विधायकों को देखना चाहते हैं विधानसभा अध्यक्ष?
नेपाल में सियासी भूचाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम प्रधानमंत्री, आज ही लेंगी शपथ!
सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री
शाहिद अफरीदी का विवादित बयान: इरफ़ान पठान पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप