राजस्थान की राजनीति में आज भूचाल आ गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.
डोटासरा का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) रेस्ट रूम में बैठकर महिला विधायकों को देखते हैं और उनके कपड़े तक देखते हैं. इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हंगामा मच गया है.
जयपुर स्थित पीसीसी मुख्यालय में बैठक के बाद डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर सीधा हमला बोला. कांग्रेस अब तक सीसीटीवी कैमरों के जरिए विपक्षी विधायकों की जासूसी का मामला उठा रही थी.
डोटासरा ने आरोप लगाया कि विधानसभा में लगे हिडन कैमरों का एक्सेस खुद स्पीकर के चेम्बर के निजी कक्ष में है और वह महिला विधायकों की निगरानी करते हैं.
डोटासरा ने कहा कि इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है कि स्पीकर साहब रेस्ट रूम में बैठकर महिलाओं को देखते हैं, उनके कपड़े देखते हैं. विधानसभा अध्यक्ष का फोकस महिलाओं पर है. एक संवैधानिक पद पर बैठा आदमी हमारी महिला विधायकों पर कैमरे लगाकर एक्सेस अपने पास रखता है.
डोटासरा ने कहा कि स्पीकर यह देखना चाहते हैं कि महिला विधायक किस वेशभूषा में बैठी हैं, कैसी अवस्था में हैं और क्या बातें कर रही हैं.
उधर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने डोटासरा के इस बयान की कड़ी निंदा की है. बैडम ने कहा कि यह बयान उनकी कुंठित मानसिकता और अपरिपक्वता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि डोटासरा और कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए.
बैडम ने यह भी कहा कि जासूसी तो कांग्रेस के राज में कांग्रेस के ही विधायकों के खिलाफ होती थी. गुटबाजी में बटी कांग्रेस पार्टी में एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए इस तरह के घटिया बयानों का सहारा लिया जा रहा है.
दरसअल, विधानसभा परिसर में दो अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ. नेता प्रतिपक्ष ने लगातार दो दिन सदन में सरकार और स्पीकर से इन कैमरों के एक्सेस को लेकर सवाल पूछे.
कांग्रेस का आरोप है कि केवल स्पीकर के रेस्ट रूम से इन कैमरों की फीड देखी जा सकती है. इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए डोटासरा ने स्पीकर पर महिला विधायकों की निगरानी करने का गंभीर आरोप लगाया. कांग्रेस ने अब इस मुद्दे को सदन से बाहर सड़क पर भी उठाने का ऐलान कर दिया है. आने वाले दिनों में यह विवाद और भी गरमा सकता है.
*कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा आरोप— विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी विपक्षी महिला विधायकों पर “विशेष नजर” रख रहे हैं।
— Chokhi Chaupal (@chokhichaupal) September 13, 2025
डोटासरा ने कहा- स्पीकर यह देखना चाहते हैं कि महिला विधायक किस वेशभूषा में बैठी हैं, कैसी अवस्था में हैं और क्या बातें कर रही हैं। pic.twitter.com/REjwxlRCkW
संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन को राज्य का दर्जा, भारत ने किया समर्थन!
मणिपुर हिंसा: पीएम मोदी की शांति की अपील, 7000 करोड़ की परियोजनाओं का वादा
पति को नहीं कर पाई संतुष्ट, पत्नी ने बुलाया जिगोलो, पड़ोसियों ने पकड़ा रंगे हाथों
एशिया कप हॉकी: जापान से ड्रॉ के बावजूद फाइनल में भारत की महिला टीम!
ब्रॉक लेसनर ने जॉन सीना के भाई को किया ढेर, कोडी रोड्स की धमाकेदार वापसी!
मेटाडेटा का खुलासा: राहुल गांधी के वोट चोरी दस्तावेज़ों के विदेशी लिंक, सफाई देने में जुटी कांग्रेस!
रामपुर कोर्ट: तलाक देते ही पति की चप्पलों से धुनाई!
नेपाल में राजनीतिक भूचाल: संसद भंग, चुनाव की तारीख घोषित, सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री
बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक: एनडीए की एकजुटता पर जोर, नड्डा का आरजेडी-कांग्रेस पर हमला
भारी बारिश में भी मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, चूड़ाचांदपुर की ओर रवाना