युवती की छलांग! हथिनी कुंड बैराज में चीख-पुकार, वायरल हुआ वीडियो
News Image

सहारनपुर के हथिनीकुंड बैराज में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक छात्रा ने पश्चिमी नहर में छलांग लगा दी।

लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और पानी में कूद गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहर में कूदने से पहले छात्रा किसी से फोन पर झगड़ रही थी। बाद में छात्रा का शव बरामद कर लिया गया।

लोगों का कहना है कि युवती काफी देर तक किसी से फोन पर बात करते हुए झगड़ रही थी। इसके बाद उसने हथिनीकुंड बैराज पर हरियाणा की तरफ बहने वाली पश्चिमी नहर में छलांग लगा दी।

हालांकि, जब वह नहर के किनारे पर कूदने के लिए खड़ी थी, तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास भी किया। बावजूद इसके, युवती ने किसी की नहीं सुनी।

सूचना मिलने पर रतनपुर कल्याणपुर गांव से युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी, जो कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी, ने नहर में छलांग लगाई है।

देर शाम तक परिजन हथिनीकुंड बैराज पर ही मौजूद थे। युवती ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिजन भी कुछ नहीं बता सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छलांग लगाने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। नहर किनारे से पुलिस को एक आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर युवती की पहचान 19 वर्षीया शिवानी के रूप में हुई है। वह सहारनपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती के छलांग लगाते ही उसे बचाने के लिए कुछ युवक भी कूदे। पहले से रस्सी भी तैयार कर ली गई थी। हालांकि, युवती नहर को डायवर्ट करने वाले गेटों के सामने कूदी थी। वहां मिट्टी और रेत जमा होने के कारण तलाशी अभियान में काफी मुश्किल हुई।

गोताखोरों ने गेट से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक जाल लगा दिया। इसमें युवती फंस गई और उसके बाद शव को निकाला गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ट्रंप के लाडले चार्ली कर्क का सनसनीखेज कत्ल: अमेरिका में राजनीतिक तूफान!

Story 1

अलग देश, सपने एक: मॉरीशस के लिए वाराणसी में आर्थिक पैकेज का ऐलान!

Story 1

उप-राष्ट्रपति चुनाव: क्या बीजेपी ने की सांसदों की खरीद-फरोख्त? TMC सांसद ने लगाया करोड़ों खर्च का आरोप!

Story 1

दिल्ली-काठमांडू उड़ान में तकनीकी खराबी, बिना AC यात्रियों का बुरा हाल

Story 1

नेताओं की संपत्ति जांच, सेना की भूमिका सीमित: नेपाल के जेन-ज़ी की मांगें क्या हैं?

Story 1

AAP सांसद संजय सिंह गेट पर चढ़े, फारूक अब्दुल्ला बाहर खड़े! जानिए क्या है पूरा सियासी ड्रामा

Story 1

इथेनॉल ब्लेंड: नया सियासी रण, किसके इशारे पर चल रही लॉबी?

Story 1

बस्तर में निवेश का सैलाब: ₹52000 करोड़ के प्रोजेक्ट से बदलेगी तस्वीर, खुलेंगे रोजगार के द्वार

Story 1

राजस्थान को रेल मंत्री का तोहफा: दो वंदे भारत और एक ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन!

Story 1

सुलगता काठमांडू: सेना प्रमुख का अचानक 8 दिनों का चीन दौरा, क्या है ड्रैगन का मकसद?