जम्मू-कश्मीर की राजनीति में आज एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां दो नेता आमने-सामने थे, और उनके बीच एक लोहे का गेट था। AAP सांसद संजय सिंह को आज जम्मू-कश्मीर के उस गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जहां वो ठहरे हुए थे।
इस खबर को सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला तुरंत उनसे मिलने पहुंचे। लेकिन, गेट बंद होने के कारण दोनों को गेट के भीतर से ही एक-दूसरे को देखना पड़ा।
संजय सिंह ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि जम्मू-कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला उन्हें हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर सुनकर उनसे मिलने सरकारी गेस्ट हाउस में आए, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
संजय सिंह ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें वे गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला को देखते हुए दिख रहे हैं।
यह घटना AAP विधायक मेहराज मलिक पर लगे पीएसए (PSA) के बाद कश्मीर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच हुई है, जहां AAP सांसद संजय सिंह पहुंचे थे।
जम्मू-कश्मीर में मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मेहराज मलिक पर PSA लगाने को तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही बताया।
कल अरविंद केजरीवाल के कहने पर संजय सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे और मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। AAP विधायक इमरान हुसैन भी संजय के साथ हाउस अरेस्ट किए गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, जो कि मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता जी हैं, उन्हें भी संजय सिंह से उन्हीं के राज्य में मिलने नहीं दिया जा रहा! संजय जी को हाउस अरेस्ट कर रखा है। जनता की आवाज दबाई जा रही है, विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने पार्टी विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिए जाने की बुधवार को निंदा करते हुए इसे अवैध और असंवैधानिक बताया था। उन्होंने अधिकारियों पर एक निर्वाचित प्रतिनिधि के खिलाफ आतंकवादियों के लिए बने कानून का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
आप की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को सोमवार को डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के लिए कड़े कानून के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें कठुआ जिला जेल में रखा गया है।
सिंह ने कहा था कि आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली धारा एक निर्वाचित सदस्य पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए आवाज उठाने के लिए लगाई गई है। यह बहुत गलत है।
*बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2025
ये तानाशाही नहीं तो और क्या है? pic.twitter.com/MOcNb1heE6
ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया... भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
4 विकेट लेकर कुलदीप यादव का धमाल, अश्विन को पछाड़ा, अब ये 4 स्टार आगे!
खैरात पर पल रहा पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड को मदद चाहिए तो हमें बताए... UN में भारत ने दिखाए तीखे तेवर
दुबई में खुला IIM अहमदाबाद का कैंपस, भारतीय शिक्षा का वैश्विक विस्तार!
सूर्या के फैसले पर सवाल: क्या पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा होता?
अब CA की जरूरत नहीं! मुफ्त में खुद भरें ITR, ये हैं आसान तरीके
आंदोलन का चेहरा बने सुदन गुरुंग प्रेस वार्ता में भावुक, मची अफरा-तफरी
नेतन्याहू का दोहा स्ट्राइक पर बड़ा बयान: हमने वही दोहराया जो 9/11 के बाद अमेरिका ने किया!
ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, अमेरिका में राष्ट्रीय शोक
कौन हैं कुलमन घिसिंग? Gen-Z ने अंतरिम पीएम के लिए आगे किया नाम