नेपाल का जेन-जी आंदोलन लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस आंदोलन में अब तक 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, और कई घायल हुए हैं। युवाओं का गुस्सा इस कदर है कि आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट जैसी इमारतों को आग के हवाले कर दिया है।
आंदोलन के दौरान अपनी आवाज बुलंद कर रहे नेताओं ने आज एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान युवाओं के आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे सुदन गुरुंग अचानक भावुक हो गए और रो पड़े।
एक अन्य जेन-जी नेता, दिवाकर दंगल ने कहा, हम यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ कर रहे हैं, जो देश में बेलगाम हो गया है।
प्रेस वार्ता में एक अन्य युवा नेता, जुनल गदल ने कहा, हमें देश के संरक्षक के रूप में नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में चुनना चाहिए। ऑनलाइन सर्वेक्षणों में भी सुशीला कार्की जेन-जी की पसंद बताई जा रही हैं।
रिपोर्ट्स क्लब नेपाल में आयोजित इसी प्रेस वार्ता के दौरान एक अन्य आंदोलनकारी और युवा नेता अनिल बनिया ने कहा, हमने यह आंदोलन बुज़ुर्ग नेताओं से तंग आकर शुरू किया। हमने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आगजनी की और फिर बुनियादी ढांचों में तोड़फोड़ की गई। हम संविधान बदलने की कोशिश नहीं कर रहे, बल्कि उसमें जरूरी बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं। छह महीने के अंदर हम चुनाव लड़ेंगे।
एक अन्य युवा नेता दिवाकर दंगल ने कहा, हम नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं। नेतृत्व संभालने के लिए हमें परिपक्व होने में समय लगेगा। हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है। पार्टी के कुछ सदस्यों को गलतफहमी है कि वे घुसपैठ करके फूट डाल सकते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि नेपाल में हुए खून-खराबे की वजह देश के पुराने नेता हैं। दिवाकर दंगल ने कहा, अगर लोग खून-खराबा शुरू करेंगे, तो वे बच नहीं पाएंगे। हम खून-खराबा नहीं चाहते। हम संसद भंग करना चाहते हैं, संविधान रद्द नहीं करना चाहते।
प्रेस वार्ता के दौरान माहौल उस समय बिगड़ गया जब कुछ लोगों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके चलते कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
#WATCH | Nepal: Sudan Gurung, one of the Gen-Z leaders, gets emotional and breaks down as he addresses the media in Kathmandu. pic.twitter.com/R0cozVReOy
— ANI (@ANI) September 11, 2025
नेपाल में अंतरिम सरकार की घोषणा संभव, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बन सकती हैं प्रधानमंत्री!
गजवा-ए-हिंद की साजिश: टारगेटेड किलिंग की योजना, दिल्ली पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
नेपाल में सियासी भूचाल: क्या सुशीला कार्की संभालेंगी सत्ता की बागडोर? Gen Z का समर्थन, भारत से गहरा नाता
वाराणसी में पीएम मोदी का दौरा: अजय राय समेत 100 से ज्यादा कांग्रेसी नेता नजरबंद
एशिया कप 2025: गिल के अविश्वसनीय छक्के पर वसीम अकरम हुए बेकाबू!
बिहार में मिलेगा काम, बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत: पाटिल
अलग देश, सपने एक: मॉरीशस के लिए वाराणसी में आर्थिक पैकेज का ऐलान!
खैरात पर पल रहा पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड को मदद चाहिए तो हमें बताए... UN में भारत ने दिखाए तीखे तेवर
इंसानों को देख शिकार को बेताब पानी का दैत्य , वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर!
मेरठ: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले की परिजनों ने उतारी हेकड़ी, पुलिस ने भेजा जेल