संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने स्विट्जरलैंड को कड़ी फटकार लगाई है.
स्विट्जरलैंड ने भारत से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने, अभिव्यक्ति और मीडिया की आजादी को बनाए रखने का आह्वान किया था.
त्यागी ने स्विट्जरलैंड के आरोपों को हैरान करने वाला और गलत जानकारी पर आधारित बताते हुए खारिज कर दिया.
UNHRC के 60वें सेशन की 5वीं बैठक में त्यागी ने कहा कि स्विट्जरलैंड के लिए यह और भी अहम है कि वह काउंसिल का समय ऐसे बयानों पर बर्बाद करने से बचे जो झूठे हैं और भारत की असलियत के साथ इंसाफ नहीं करते.
उन्होंने स्विट्जरलैंड को अपनी घरेलू चुनौतियों पर ध्यान देने की नसीहत दी और नस्लवाद, भेदभाव और विदेशियों से नफरत जैसे मुद्दों की ओर इशारा किया.
त्यागी ने कहा कि भारत, दुनिया के सबसे बड़े, सबसे ज्यादा विविधतापूर्ण और जीवंत लोकतंत्र के रूप में स्विट्जरलैंड की इन चिंताओं का हल खोजने में मदद के लिए तैयार है.
त्यागी ने पाकिस्तान को भी कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने इस्लामाबाद को झूठ का डंपिंग ट्रक बताया और पाकिस्तान को एक असफल देश करार दिया जो अस्थिरता और खैरात पर पल रहा है.
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले पर हमारी संतुलित और सही प्रतिक्रिया ने इसे पूरी तरह साफ कर दिया है. हमें किसी टेरर स्पॉन्सर से कोई सबक नहीं चाहिए, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले से कोई उपदेश नहीं चाहिए, और न ही किसी ऐसे राज्य से कोई सलाह चाहिए जिसने अपनी विश्वसनीयता का जादू चलाया हो.
भारत अपने नागरिकों की रक्षा अटूट संकल्प के साथ करता रहेगा. हम बिना किसी समझौते के अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र में क्षितिज त्यागी की तरफ से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का यह पहला मामला नहीं है.
फरवरी में, मानवाधिकार परिषद के 58वें सेशन के दौरान, उन्होंने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर एक विफल राष्ट्र कहा था.
उस सेशन में उन्होंने कहा था कि यह देखकर दुख होता है कि पाकिस्तान के तथाकथित नेता और प्रतिनिधि अपने सैन्य-आतंकवादी सिस्टम के फैलाए गए झूठ को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर इस्लामाबाद के दावों को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताकर खारिज कर दिया था.
*Indian diplomat Kshitij Tyagi @kshitijtyagi rips apart Pakistan at UN Human rights council
— Sandip Buddha 🚀🔭 (@IndiaBottomline) September 10, 2025
Check the language used against a terrorist sponsored state like Pakistan .
One vote of you 🗳️has changed India pic.twitter.com/P7Q0BW3Lp8
4 विकेट लेकर कुलदीप यादव का धमाल, अश्विन को पछाड़ा, अब ये 4 स्टार आगे!
हिंसा की आग में राख हुआ नेपाल का सबसे ऊंचा होटल हिल्टन काठमांडू
सूर्या के फैसले पर सवाल: क्या पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा होता?
रांची से पोस्ट ग्रेजुएशन, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा पाकिस्तान कनेक्शन!
डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी चार्ली किर्क की हत्या: डिबेट के दौरान गर्दन में मारी गई गोली
अंतरिम सरकार: नेपाल में क्या होता है और इसके अधिकार कितने सीमित हैं?
दुबई में खुला IIM अहमदाबाद का कैंपस, भारतीय शिक्षा का वैश्विक विस्तार!
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 12 सितंबर को जारी होगी 28वीं किस्त, खाते में आएंगे 1250 रूपए
राजस्थान को रेल मंत्री का तोहफा: दो वंदे भारत और एक ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन!
वाराणसी में पीएम मोदी: मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, परिवार - 100 इलेक्ट्रिक बसें उपहार