उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई दिलचस्प दृश्य देखने को मिले। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जब वोट डालने पहुंचे तो गेट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उनसे मिले।
खरगे ने उनका हाथ पकड़ लिया और फिर दोनों साथ चलते रहे। गडकरी पूरे रास्ते मुस्कुराते रहे। आमतौर पर भाजपा नेता कांग्रेसियों के करीब जाने से बचते हैं।
एक और दिलचस्प घटना तब हुई जब शशि थरूर वोट डालने पहुंचे। उपराष्ट्रपति चुनाव बैलट पेपर से हो रहा था। थरूर अपना वोट बैलट बॉक्स में डालने ही वाले थे कि शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें रोक दिया।
शायद प्रियंका ने कहा होगा, रुकिए, रुकिए शशि जी, प्लीज़। दरअसल, थरूर से ठीक पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने अपना वोट डाला था।
संभवतः वह जल्दी से वोट डालकर आगे बढ़ गईं और सामने तस्वीरें ले रहे कैमरामैन फोटो नहीं ले पाए। जब प्रियंका आगे बढ़ गईं, तो फोटोग्राफरों ने अनुरोध किया कि उनकी तस्वीर नहीं हो पाई है।
यह सुनकर प्रियंका मुस्कुराते हुए वापस बैलट बॉक्स के पास पहुंच गईं। उस समय तक शशि थरूर अपना वोट डालने के लिए आगे आ चुके थे।
प्रियंका की बात समझते हुए थरूर एक कदम पीछे हट गए और शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने मुस्कुराते हुए फोटोग्राफरों को पोज दिए।
उन्होंने इशारे से पूछा भी कि डन? और थैंक यू कहा, फिर पलटकर शशि थरूर का भी शुक्रिया अदा किया। थरूर ने हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया।
अब वोट डालने की बारी थरूर की थी। वह समझ चुके थे कि फोटोग्राफरों के लिए थोड़ा रुकना है, इसलिए वह वोट डालते हुए बैलट बॉक्स के सामने कुछ सेकंड के लिए खड़े रहे।
बीच में कोई आ गया तो उसके हटने का इंतजार किया। आराम से जब फोटो क्लिक हो गई, तब वोट डाला और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।
प्रियंका चतुर्वेदी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा तो मुस्कुराते हुए लिखा कि शशि थरूर के साथ साड़ी में शशि थरूर ।
दरअसल, पिछले महीने एक पॉडकास्ट में प्रियंका को साड़ी में शशि थरूर कहकर संबोधित किया गया था। इसकी वजह यह थी कि शशि थरूर की तरह उन्हें भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर पोस्ट कर लोगों को तंग करने में मजा आता है।
कुछ ऐसा ही थरूर के साथ है। वह भाजपा के कई नेताओं और मंत्रियों के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर में दिखते हैं तो कांग्रेस में कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगता है।
Beautiful scenes from the ongoing voting of #VicePresidentialElection2025
— Bharat Tiwari (@BharatTiwari) September 9, 2025
Dr @ShashiTharoor @priyankac19 pic.twitter.com/Gzg583yj8r
रेस्टोरेंट से महंगा स्विगी! कोयंबटूर में व्यक्ति को देना पड़ा 81% ज्यादा दाम
नेपाल में हिंसा भड़की: पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को ज़िंदा जलाया, भारत ने जारी की एडवाइजरी
शेरनी ने बाज से छीना बच्चा, फिर किया उसका काम तमाम!
अहमदाबाद: फ्रांस की महिला ने बताया दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर, पोस्ट हुआ वायरल
स्कूटी से आती लड़कियों को देख हाथियों के झुंड ने बदला रास्ता!
आप विधायक मेहराज मलिक की हिरासत पर बवाल, उमर अब्दुल्ला ने बताया बेगुनाहों को तंग करना
उपराष्ट्रपति चुनाव: बिहार में सियासी पारा हाई, पक्ष-विपक्ष में ज़ुबानी जंग!
नेपाल में हिंसा: प्रधानमंत्री ओली के भागने की आशंका, मंत्रियों के घरों में आग, एयरपोर्ट बंद
जंगली सूअर के आगे दुम दबाकर भागा तेंदुआ!
क्या शुभमन गिल मुझे याद करेंगे? यूएई के गेंदबाज का बड़ा खुलासा