ऐसे कौन मारता है भाई! पोलार्ड का तूफान, 10 गेंदों में 50 रन!
News Image

क्रिकेट की दुनिया में एक पुरानी कहावत है, फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन क्लास परमानेंट होती है. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने एक बार फिर इस बात को सच साबित किया है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच रह चुके पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (सीपीएल) में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. 38 साल की उम्र में भी उनका तूफानी अंदाज गेंदबाजों के लिए काल बन गया है. स्पिन हो या तेज, कोई भी गेंदबाज उनके सामने टिक नहीं पा रहा है.

7 सितंबर को त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच सीपीएल 2025 का 23वां मुकाबला हुआ. पोलार्ड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. 15.3 ओवरों तक स्कोर केवल 95 रन था, तभी पोलार्ड क्रीज पर आए और तबाही मचा दी. उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको चौंका दिया. यह सीपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है.

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ पोलार्ड ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. यानी 50 रन तो उन्होंने केवल 10 गेंदों में बाउंड्री से ही बना डाले.

उनकी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवरों में 167 रनों तक पहुंची. हालांकि, इसके बाद भी उन्हें हार मिली, क्योंकि गुयाना की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया. शिमरोन हेटरमायर ने 30 गेंदों पर 49, जबकि शाई होप ने 46 गेंदों पर 53 रन बनाए.

इस सीजन के पहले मैच में पोलार्ड ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए थे. दूसरे मैच में 28 गेंदों पर 43 रन बनाए. तीसरे मैच में उन्होंने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन बनाए. चौथे मुकाबले में वह सिर्फ 9 गेंदों पर 19 रन बना पाए. 5वें मुकाबले में 14 गेंदों पर 12 रन बनाए, लेकिन फिर छठे मैच में पोलार्ड ने एक बार फिर कहर बरपाया और 29 गेंदों पर 65 रन ठोके. 7वां मैच अच्छा नहीं रहा, जिसमें उन्होंने 17 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए. पिछले मैच में फ्लॉप होने के बाद पोलार्ड ने 8वें मुकाबले में 18 गेंदों पर 54 रन ठोककर बता दिया कि वह अभी रुकने वाले नहीं हैं.

पोलार्ड ने इस सीजन में 8 पारियों में 291 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 72.75 और स्ट्राइक रेट 185.35 का है, जो टी20 में बहुत बढ़िया माना जाता है. पोलार्ड इस सीजन के टॉप सिक्स हिटर हैं. 8 पारियों में उनके नाम 25 छक्के और 20 चौके हो चुके हैं.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर वाली रंगोली बनाने पर केरल में RSS के 27 कार्यकर्ताओं पर FIR, भाजपा ने उठाए सवाल

Story 1

रूस-यूक्रेन युद्ध: कीव में कैबिनेट भवन तबाह, यूक्रेन ने उड़ाई रूसी पाइपलाइन

Story 1

बॉस संग रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद एस्ट्रोनॉमर की पूर्व HR हेड ने दी तलाक की अर्जी!

Story 1

पहले इनकार, फिर इकरार... नीतीश के टोपी पहनने के पीछे क्या संदेश?

Story 1

बिग बॉस 19 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री! क्या इस हफ्ते होगा एलिमिनेशन?

Story 1

बीड़ी और बिहार पोस्ट विवाद के बाद कांग्रेस का बड़ा कदम: सोशल मीडिया सेल का पुनर्गठन

Story 1

बिहार की धूल से भागे राहुल गांधी? मलेशिया दौरे पर बीजेपी का तंज

Story 1

कैरेबियाई तूफान: पोलार्ड ने CPL में IPL के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए जड़ा तूफानी अर्धशतक

Story 1

मारेगा, मारेगा, मारेगा... नशे में धुत युवक ने यूपी रोडवेज की बस चुराई, यात्रियों में मची चीख पुकार

Story 1

उत्तराखंड में कुदरत का कहर: बादल फटने से मची भारी तबाही, घरों में घुसा पानी, गाड़ियां दबीं मलबे में