उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है। शनिवार को उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से यमुना घाटी में भारी तबाही मची। अचानक आए सैलाब और मलबे के कारण घरों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा घरों को क्षति पहुंची है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि शाम को स्योरी फाल पट्टी में बादल फटने के बाद बाढ़ का पानी और कीचड़ तेजी से निचले इलाकों में बह गया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
जब यह घटना हुई तो वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। उन्होंने बताया कि बादल फटने की आशंका के चलते पहले ही कई लोग अपने घर खाली कर चुके थे, जिससे बड़े नुकसान को टाला जा सका।
बड़कोट इंस्पेक्टर राजेश जोशी के नेतृत्व में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
इस घटना से दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग भी प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया और युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी मिली है। मैंने तुरंत जिला मजिस्ट्रेट से बात कर उन्हें युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में कोई देरी न हो।
फिलहाल प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को भी बचाव कार्यों में लगाया है।
*#WATCH | There is a report of a cloudburst in the Devalsari area of the Naugaon region in Uttarkashi district.
— ANI (@ANI) September 6, 2025
(Source: Uttarakhand DIPR/X) pic.twitter.com/jOotsqK7ok
बिहार की सियासी गर्मी से भागे राहुल गांधी, मलेशिया में छुट्टियां मनाते आए नज़र!
रिंकू सिंह की टीम को फाइनल में हार, काशी रुद्रास ने फिर जीता यूपी टी20 लीग का खिताब
उत्तराखंड में फिर कहर: बादल फटने से तबाही, घर बहे, कारें दबीं
बिग बॉस 19 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री! क्या इस हफ्ते होगा एलिमिनेशन?
पंड्या के नए हेयरस्टाइल का धमाल: एशिया कप से पहले दिखा स्टाइलिश अंदाज़!
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिनों का मौसम
बाढ़ से जूझ रहे पड़ोसी राज्य के लिए CM यादव ने बढ़ाया मदद का हाथ, 5 करोड़ की सहायता राशि का ऐलान
दिग्गजों ने टेके घुटने, मायावती ने दी माफी: बसपा में फिर लौटी बहार!
हार्दिक पंड्या ने पहनी 20 करोड़ की घड़ी! एशिया कप विजेता को भी नहीं मिलेंगे इतने पैसे
एशिया कप 2025: बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, पहली झलक आई सामने