एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी की तस्वीर सामने आ गई है। इस बार जर्सी को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह था।
हाल ही में बने एक नए कानून के चलते रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लग गई है। इसी वजह से टीम इंडिया की स्पॉन्सर ड्रीम11 और बीसीसीआई के बीच हुआ करार टूट गया।
बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी किया था और 16 सितंबर आखिरी तारीख तय की थी, लेकिन अब तक बोर्ड को कोई नया स्पॉन्सर नहीं मिल पाया है। ऐसे में टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के एशिया कप में उतरेगी।
टीम इंडिया की जर्सी की पहली झलक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंस्टाग्राम पर साझा की। इस जर्सी का डिजाइन वही है, जिसे टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पहना था। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार सामने बड़े अक्षरों में केवल INDIA लिखा हुआ है।
जर्सी के बाएं हिस्से पर बीसीसीआई का लोगो और दाईं तरफ एशिया कप 2025 का लोगो है, जबकि किट निर्माता एडिडास का लोगो बाजू पर नजर आ रहा है।
करीब 23 साल बाद ऐसा मौका आया है जब भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर के मैदान पर उतरेगी। आखिरी बार 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी विवाद के चलते टीम इंडिया ने बिना स्पॉन्सर के खेला था।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस बार स्क्वाड में जगह मिली है।
टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को अबू धाबी में होगा, जहां अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार आठ टीमें T20 फॉर्मेट में खिताब की दावेदारी में उतरेंगी, जिससे फैंस को रोचक मुकाबलों का मज़ा मिलेगा।
भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलना है तो वहीं 14 सितंबर को उनका सामना पाकिस्तान से जबकि 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान की टीम से होगा।
एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीसी) द्वारा आयोजित, एशिया कप की स्थापना साल 1983 में हुई थी और एक साल बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में पहली बार इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था।
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले 12 संस्करण 50 ओवरों के एकदिवसीय फॉर्मेट में खेले गए थे, लेकिन 2016 से यह टूर्नामेंट एकदिवसीय और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच बारी-बारी से खेला जाता रहा है।
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी महाद्वीपीय टीमों के अलावा, हांगकांग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल जैसे एसोसिएट नेशंस भी पहले एशिया कप में हिस्सा ले चुके हैं।
श्रीलंका के नाम सबसे अधिक एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है, जिसने अब तक सभी 16 संस्करणों में हिस्सा लिया है। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 15-15 बार एशिया कप में शिरकत की है, जबकि अफगानिस्तान ने चार बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।
कप्तान सुनील गावस्कर के नेतृत्व में भारत ने 1984 में पहला एशिया कप जीता था - यह तीन टीमों का टूर्नामेंट था जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका अन्य टीमें थीं।
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम भी है, जिसने 16 संस्करणों में से आठ बार खिताब जीता है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले पांच संस्करणों में से चार जीते और 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम भी है।
श्रीलंका प्रतियोगिता में दूसरी सबसे सफल टीम है, जिसने छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान दो खिताबों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। बांग्लादेश 2012, 2016 और 2018 में तीन बार उपविजेता रहा है। इस बीच, श्रीलंका सात बार एशिया कप में उपविजेता रहा है - जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है।
पाकिस्तान की दोनों एशिया कप जीत वनडे फॉर्मेट में आई हैं, जबकि भारत और श्रीलंका ने एशिया कप में T20 फॉर्मेट में भी एक-एक बार खिताब हासिल किया है। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा कोई अन्य टीम एशिया कप जीतने में कामयाब नहीं रही है। वर्तमान में भारत एशिया कप का डिफেন্ডिंग चैंपियन है।
🚨 A look at #TeamIndia s squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद: ट्रंप से मिले जेसन मिलर, क्या है उनकी भूमिका?
यमुना 206 मीटर के नीचे, फिर भी खतरा बरकरार: दिल्ली में बाढ़ की स्थिति का जायजा
बिहार की धूल से भागे राहुल गांधी, मलेशिया में छुट्टियां मनाते दिखे, बीजेपी का तंज
ट्रंप का भारतीयों को टैरिफ का झटका! ओवरस्टे पर चेतावनी, फॉर्म जांचने की सलाह
हम रसखान के दोहे गाते हैं, कलाम को भी सलूट करते हैं : धीरेंद्र शास्त्री का हिंदुत्व और भगवा आतंकवाद पर बड़ा बयान
दिल्ली में बाढ़ का खतरा बरकरार! यमुना खतरे के निशान से ऊपर, शहरी इलाकों में हाहाकार!
ट्रंप का रोडमैप: भारत के खिलाफ ट्रैप ? दोस्ती या दुश्मनी, अमेरिकी राष्ट्रपति के मन में क्या है?
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी: कांग्रेस ने बताया लोगों का अपमान , शिवसेना ने उठाया सवाल
बिहार की धूल से भागे राहुल गांधी, मलेशिया में छुट्टियां मनाते दिखे!
दादा संग घूम रहे पोते पर सांडों का हमला, लखनऊ में मौत का तांडव!