उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक नशे में धुत और मंदबुद्धि युवक ने रोडवेज बस को चुराकर कई किलोमीटर तक बेकाबू ढंग से चलाया। इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।
कौशांबी डिपो की रोडवेज बस आगवन अड्डे पर यात्रियों को बैठाने के लिए खड़ी थी। बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए चाबी बस में ही छोड़ दी और बाहर चला गया। इसी दौरान, नशे में धुत युवक बस में घुसा, ड्राइवर की सीट पर बैठा और बस को स्टार्ट कर तेज रफ्तार से भगा ले गया।
बस के अचानक चलने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक भी परेशान हो गए। बस ने लापरवाही से कई वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें एक ई-रिक्शा भी शामिल था।
एक चश्मदीद ने बताया कि अगर बस थोड़ी और आगे बढ़ जाती, तो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा सकती थी। भगवान का सहारा था कि बस गड्ढे में जाकर रुक गई।
आगवनपुर क्षेत्र में बस सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी, जिससे कुछ यात्री चोटिल हो गए। हालांकि, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. चालक की लापरवाही की जांच के लिए उसे भी थाने बुलाया गया।
एसपी पूर्वी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि घटना में एक मंदबुद्धि और नशे में धुत युवक ने बस को कई किलोमीटर तक चलाया। चालक की लापरवाही भी सामने आई है। दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
*ये कोई बाईक की रेस नहीं हो रही, बल्कि ये सभी बाईक सवार तो सड़क पर बेलगाम दौड़ती बस को रोकने का प्रयास कर रहे है।
— Zuber Akhtar (@Zuber_Akhtar1) September 6, 2025
दरअसल यूपी के बिजनौर में एक बस चालक बस में चाबी लगी छोड़कर लघुशंका करने चला गया।
तभी एक मंदबुद्धि युवक वहां आया और बस को स्टार्ट कर ले उड़ा।
बेलगाम दौड़ती ये बस सड़क… pic.twitter.com/rntgGRta7N
बिहार: महिला दरोगा रोती रही, कमांडो जोड़ते रहे हाथ, शराब माफिया ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
लखनऊ: थप्पड़ गर्ल और साथियों की तलाश में पुलिस, BNS की धाराओं में FIR दर्ज
मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर वाली रंगोली बनाने पर केरल में RSS के 27 कार्यकर्ताओं पर FIR, भाजपा ने उठाए सवाल
पिछली कतार में बैठे पीएम मोदी: रवि किशन ने साझा की तस्वीर, बताया भाजपा की ताकत
ममूटी को जन्मदिन की बधाई: मोहनलाल ने दी शुभकामनाएं, सीएम विजयन ने बताया कल्चर आइकॉन
BCCI को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष! देवजीत सैकिया ने खोला राज
बिहार की सियासी गर्मी से भागे राहुल गांधी, मलेशिया में छुट्टियां मनाते आए नज़र!
यमुना 206 मीटर के नीचे, फिर भी खतरा बरकरार: दिल्ली में बाढ़ की स्थिति का जायजा
संजू सैमसन का एशिया कप में खेलना मुश्किल, जितेश शर्मा को मिल सकती है पहली पसंद!
उत्तरकाशी में फिर तबाही: बादल फटने से सैलाब, मची अफरा-तफरी