संजू सैमसन का एशिया कप में खेलना मुश्किल, जितेश शर्मा को मिल सकती है पहली पसंद!
News Image

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

लेकिन एक बड़ी खबर यह है कि यूएई के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा खेलते नजर आ सकते हैं। उन्हें संजू सैमसन पर प्राथमिकता मिलने की संभावना है।

शुभमन गिल के टी20 टीम में वापसी करने के बाद से ही सैमसन के खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। गिल, जो उप-कप्तान भी हैं, अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले हैं। ऐसे में संजू सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल है।

सैमसन हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते आए हैं। गिल की वापसी के बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह के लिए जितेश शर्मा से टक्कर लेनी पड़ रही है।

ऐसा लगता है कि जितेश शर्मा टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बनकर उभरे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जितेश ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने 11 पारियों में 37.28 की औसत और 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ तो जितेश ने 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन कूटे, जिसके चलते आरसीबी ने 228 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

जितेश शर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। जितेश ने अब तक 7 टी20I मैचों में 100 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने 5 पारियों में 73.60 की औसत से 368 रन बनाए, लेकिन सैसमन ने 5 में से चार पारियों में ओपनिं की। एक इनिंग्स में जब वो नंबर-6 पर उतरे तो 22 बॉल पर 13 रन बना सके।

संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर 17 मैचों में 522 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल रहे। यानी सलामी बल्लेबाज के तौर पर सैमसन शानदार लय में रहे हैं। लेकिन शुभमन गिल की वापसी के चलते प्लेइंग-11 में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है।

टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में भी जितेश को प्राथमिकता दी गई। हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें लंबे समय तक नेट्स में बल्लेबाजी कराई। जबकि सैमसन ने शुरुआत में सिर्फ थ्रोडाउन का सामना किया और बाद में सामान्य नेट सेशन में भाग लिया।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

सिरसा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Story 1

बिहार को 11 सालों में क्या मिला? SIR विरोध पर राउत का बड़ा बयान, विपक्ष को UBT का समर्थन

Story 1

विराट-रोहित का जलवा इसी महीने, Australia A के खिलाफ दिखेंगे मैदान पर!

Story 1

800 ड्रोन और 13 मिसाइलें: रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, कैबिनेट बिल्डिंग निशाना

Story 1

अमिताभ बच्चन ने हिंदी शब्द लिखने में की भूल, माफी मांगते हुए साझा किया नया पोस्ट

Story 1

बाढ़ में फँसी गर्भवती महिला, सेना के जवानों ने 18 किमी पैदल चलकर बचाई जान!

Story 1

रिंकू सिंह के बिना लड़खड़ाया मेरठ, काशी रुद्राज ने दूसरी बार जीता यूपी टी20 लीग का खिताब

Story 1

संसद परिसर में चौंकाने वाली तस्वीर: पीएम मोदी सांसदों संग आखिरी कतार में!

Story 1

सोनम रघुवंशी के खिलाफ 790 पेज की चार्जशीट: 3 बड़े खुलासे, विपिन बोला- फांसी से कम मंजूर नहीं

Story 1

उत्तरकाशी में फिर तबाही: बादल फटने से सैलाब, मची अफरा-तफरी