राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने भागवत के काशी-मथुरा विवाद पर दिए बयान को लेकर सवाल उठाया है कि क्या वे देश में दोबारा राम जन्मभूमि आंदोलन जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं?
हाल ही में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने RSS को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की थी। अशोक गहलोत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मदनी का बयान स्वागत योग्य है और यह एक अच्छी पहल है।
गहलोत ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के हाल के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भागवत कभी अच्छे बयान देते हैं, जिनकी हर कोई तारीफ करता है, लेकिन कभी-कभी उनके बयान देश में नई बहस छेड़ देते हैं।
दरअसल, मोहन भागवत ने दिल्ली में RSS के शताब्दी समारोह के दौरान कहा था कि संघ काशी और मथुरा के मंदिर आंदोलनों का समर्थन नहीं करेगा, लेकिन उनके स्वयंसेवक इन आंदोलनों में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
भागवत ने यह भी कहा कि काशी, मथुरा और अयोध्या हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण हैं और अगर हिंदू समाज इनकी मांग करता है तो स्वयंसेवक इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मुस्लिम समुदाय को इन तीन स्थलों को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए, क्योंकि यह केवल तीन मंदिरों की बात है और इससे भाईचारा बढ़ेगा।
अशोक गहलोत ने भागवत के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के समय देश में कितना कुछ हुआ था। क्या भागवत फिर से काशी-मथुरा को लेकर वैसी ही आग भड़काना चाहते हैं? यह विवाद देश को कहां ले जाएगा, यह कहना मुश्किल है।
गहलोत ने भागवत से उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि इतना बड़ा बयान अचानक देने का क्या मतलब है?
भागवत ने अपने बयान में यह भी कहा था कि राम मंदिर आंदोलन ही एकमात्र ऐसा अभियान था, जिसमें RSS ने सीधे तौर पर हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि संघ किसी और आंदोलन में शामिल नहीं होगा, लेकिन स्वयंसेवक अपनी मर्जी से हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि हर जगह मंदिर या शिवलिंग की तलाश नहीं करनी चाहिए।
*#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On Jamiat Ulama-i-Hind President Maulana Mahmood Madani s statement on RSS, Congress leader Ashok Gehlot says, If Mehmood Madani has said this, then it is a positive thing. What is wrong with this? This is a very good initiative. However, why is he… pic.twitter.com/jAECJWE0DM
— ANI (@ANI) September 6, 2025
एशिया कप में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल, पूर्व खिलाड़ी का दावा
चलती ट्रेन से अगवा कोच अटेंडेंट बरामद, पांच किडनैपर गिरफ्तार
एमिटी यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी: 90 सेकंड में 26 थप्पड़, छात्र की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
गणपति पूजा में फैंस के नारे लगाने पर रोहित शर्मा ने जोड़े हाथ, वायरल हुआ वीडियो
बीड़ी वाले ट्वीट पर चिराग पासवान का पलटवार, कांग्रेस को लगेगी मिर्ची !
भगवंत मान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; मनीष सिसोदिया ने बताया ताजा हाल
अफगानिस्तान में फिर डोली धरती, 5.0 तीव्रता का भूकंप
तेजस्वी यादव: उपद्रवी, ईर्ष्यालु, अभिमानी, स्वार्थी, पाखंडी? JDU नेता ने खोला नाम का राज!
गौतम अडानी का भूटान में बड़ा दांव, जलविद्युत परियोजना में 6,000 करोड़ का निवेश
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े शख्स पर गिरा विशालकाय पेड़, मौके पर हुई दर्दनाक मौत!