बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. RJD नेता तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. अब JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के अंग्रेजी नाम को डिकोड कर उन पर ज़ोरदार पलटवार किया है.
शनिवार को नीरज कुमार ने एक वीडियो बयान जारी कर सोशल मीडिया X पर तेजस्वी यादव के नाम के एक-एक अक्षर का डिकोड किया. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी ने अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई की है, इसलिए उनका नाम अंग्रेजी में रखा गया है.
T.E.J.A.S.H.W.I. का अर्थ बताते हुए नीरज कुमार ने कहा कि इसका मतलब है Troublemaker, Escapist, Jealous, Arrogant, Selfish, Hypocrite, Wasteful, Incompetent यानी उपद्रवी, पलायनवादी, ईर्ष्यालु, अभिमानी, स्वार्थी, पाखंडी, बेकार और अयोग्य . उनका कहना है कि तेजस्वी Total Egotistic यानी पूरी तरह से अहंकारी हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि अब तेजस्वी यादव को इसी नए नाम के साथ चुनावी मैदान में उतरना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार को काम चाहिए, ड्रामा नहीं, और विपक्ष की आलोचनाएं खोखली हैं.
JDU नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि उनके नाम के साथ जननायक की उपाधि तो जोड़ दी गई, लेकिन तेजस्वी यादव या उनके पिता लालू यादव की ओर से कोई बयान नहीं आया.
नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने अपने नाम के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि जोड़ ली है, जिससे समाजवादी विचारधारा के लोग उनसे नाराज हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत रत्न और पिछड़े वर्गों का राजनीतिक अपमान करता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है.
T.E.J.A.S.H.W.I. decoded
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 6, 2025
Troublemaker, Escapist, Jealous, Arrogant, Selfish, Hypocrite, Wasteful, Incompetent.
यानी सिर्फ़ Total Egotistic।
बिहार को चाहिए काम, न कि ड्रामा।@RJDforIndia @yadavtejashwi @Jduonline @BJP4Bihar @BJP4India @INCIndia @samrat4bjp @SanjayJhaBihar pic.twitter.com/VibcovjZAM
बाढ़ से हाहाकार के बाद श्रेयस अय्यर का भावुक अपील, पंजाब के कप्तान का टूटा दिल
अनंत अंबानी ने लगाए गणपति बप्पा के जयकारे, मुंबई में लालबागचा राजा की विसर्जन यात्रा में हुए शामिल!
भूकंप के मलबे में दबी महिलाएं, तालिबानी सोच बनी जानलेवा!
राहत या रणनीति? पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस पर उतरा अमेरिकी विमान, बढ़ रही भारत की चिंता!
तेजस्वी का हल्ला बोल: 20 सालों में बिहार को बर्बाद करने का आरोप, शिक्षा, कमाई, सिंचाई बदहाल
बीपीएससी एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने में छूटे छात्रों के पसीने; सोशल मीडिया पर निकली भड़ास
लाल किला परिसर में पुजारी बनकर आया चोर, एक करोड़ का कलश ले उड़ा!
पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की माता मनसा देवी की पूजा, बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री
गुस्ताखी की जाएगी तो गुस्सा आएगा ही : हजरतबल में अशोक चिह्न तोड़ने पर महबूबा का बयान, उमर ने भी उठाए सवाल
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिनों का मौसम