अडानी पावर और भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DGPC) ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. दोनों कंपनियां मिलकर भूटान में 570 मेगावाट की वांगछू जलविद्युत परियोजना स्थापित करेंगी.
इसके लिए दोनों कंपनियों ने शेयरधारक समझौता (SHA) पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही, बिजली खरीद समझौते (PPA) पर भी प्रारंभिक सहमति बन गई है. इस परियोजना में कुल 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
भूटान सरकार के साथ इस परियोजना के लिए रियायत समझौता भी हस्ताक्षरित किया गया है. ये सभी समझौते भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की उपस्थिति में हुए.
यह समझौता अडानी पावर और DGPC को BOOT (Build, Own, Operate, Transfer) मॉडल पर वांगछू जलविद्युत परियोजना शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करता है.
इस परियोजना में नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र और इससे जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 60 अरब रुपये का निवेश किया जाएगा. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है और निर्माण कार्य 2026 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद है. इसे 5 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है.
अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा कि भूटान सतत विकास में एक वैश्विक नेता है. उन्होंने कहा कि अडानी पावर इस नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के माध्यम से भूटान के प्राकृतिक संसाधनों को विकसित करने में योगदान करने के लिए उत्साहित है.
वांगछू परियोजना भूटान में सर्दियों के दौरान बिजली की मांग को पूरा करने में मदद करेगी, जब जलविद्युत उत्पादन आमतौर पर कम होता है. गर्मियों में यह भारत को बिजली का निर्यात भी करेगी.
DGPC के प्रबंध निदेशक दाशो छेवांग रिनजिन ने कहा कि भूटान और भारत 1960 के दशक से जलविद्युत के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं. यह सहयोग दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद रहा है.
भूटान 2040 तक 15,000 मेगावाट जलविद्युत और 5,000 मेगावाट सौर ऊर्जा की अतिरिक्त क्षमता विकसित करने की योजना बना रहा है.
दाशो छेवांग रिनजिन ने कहा कि अडानी ग्रुप की तकनीकी और वित्तीय ताकत के साथ, यह परियोजना तेजी से पूरी होगी और भविष्य की परियोजनाओं के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करेगी.
यह परियोजना मई 2025 में अडानी ग्रुप और DGPC के बीच हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन (MoU) का हिस्सा है, जिसके तहत भूटान में 5,000 मेगावाट जलविद्युत विकास की योजना है. दोनों कंपनियां अब भविष्य की परियोजनाओं पर बातचीत कर रही हैं.
VIDEO | Adani Power and Bhutan s Green Power Corp. Ltd. (DGPC), Bhutan’s state-owned signed the Shareholders Agreement (SHA) for setting up a 570 MW Wangchhu hydroelectric project in the Himalayan Kingdom of Bhutan in the presence of the Prime Minister of Bhutan, Dasho Tshering… pic.twitter.com/N5GVArX6Jv
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
शिक्षक दिवस पर सचिन तेंदुलकर ने गुरुओं को किया याद, पिता के लिए लिखा भावुक नोट
हार्दिक के बाद सूर्यकुमार यादव के बालों का रंग बदलने की अफवाह? वायरल फोटो का सच!
तेजस्वी के 10 तीखे सवालों से गरमाई बिहार की सियासत, जेडीयू ने बताया तेजस्वी का फुल फॉर्म
एशिया कप 2025: टीम इंडिया ने दुबई में शुरू की तैयारी, अभ्यास सत्र की तस्वीरें वायरल
किसानों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव ने बांटे 20 करोड़ रुपए
एशिया कप 2025: सभी 8 टीमों ने घोषित किए अपने स्क्वाड, जानिए कौन हैं कप्तान और खिलाड़ी
बिल्लियों के लिए भूमिगत स्टेशन! 4 महीने में बना, देखकर दंग रह जाएंगे
गणपति पूजा में फैंस के नारे लगाने पर रोहित शर्मा ने जोड़े हाथ, वायरल हुआ वीडियो
द बंगाल फाइल्स की रिलीज से सोशल मीडिया पर मची सनसनी, जानिए किसने क्या कहा
मेरठ में न्यूड गैंग का आतंक, ड्रोन से निगरानी!