सीतामढ़ी में शराबबंदी महज एक मजाक बनकर रह गई है। शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई के नाम पर पानी पर लाठी मारने जैसा काम हो रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग शराबियों को पकड़ने में लगे हैं, लेकिन शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही।
शराब के अवैध कारोबार से सैकड़ों लोग जुड़े हुए हैं और हजारों लोगों का पेट पल रहा है। नेपाल से बॉर्डर होकर शराब की खेप कैसे लाई जाती है, इसका नौ सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जो सच्चाई बयां कर रहा है।
हर साल सीतामढ़ी से सटे नेपाल के तीन जिलों के डीएम और एसपी के साथ सीतामढ़ी डीएम-एसपी की बैठक होती है, जिसमें तस्करी जैसे मुद्दों पर सहमति बनती है। लेकिन जिस तेजी से बॉर्डर से तस्करी होती है, उससे लगता है कि बैठकों में लिए गए फैसले फाइलों में ही दबे रह जाते हैं।
भारतीय तस्कर प्रतिदिन नेपाल से शराब की बड़ी खेप लाते हैं। छोटे-मोटे तस्कर पकड़े जाते रहे हैं, लेकिन बड़े कारोबारियों तक न तो उत्पाद विभाग की पुलिस पहुंच पाती है और न ही जिला पुलिस-एसएसबी।
चार दिन पहले भी एक आठ सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस गाड़ी देखते ही एक तस्कर शराब से लदी बाइक छोड़कर भाग गया था। उसके बाद महिला-पुरुष बोरा से शराब लूटने लगे थे। पुलिस ने बाद में शेष शराब और तस्कर की बाइक जब्त की थी।
यह ताजा वीडियो जिले के बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र का है, जहां के तस्कर नेपाल से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर शराब लाते हैं और भारतीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते हैं।
भारत-नेपाल खुली सीमा है। जगह-जगह एसएसबी तैनात है, लेकिन हर जगह नहीं। बॉर्डर पर जवान कुछ घंटे एक जगह, तो कुछ घंटे दूसरी जगह ड्यूटी करते हैं। उनके हटते ही तस्कर नेपाल से शराब की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में घुस जाते हैं।
अधिकांश बड़े तस्कर युवकों को भाड़े पर रखकर नेपाल से शराब मंगवाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो युवक बैठे हैं और बीच में एक भरा हुआ बोरा रखा है। जानकार लोगों का कहना है कि इस बोरे में शराब है।
सुबह, शाम और रात में इस तरह से कई खेप शराब नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आती है। यह वीडियो बैरगनिया थाना क्षेत्र के नंदबारा गांव के पास का बताया जा रहा है।
*सीतामढ़ी में शराबबंदी का मजाक बनता जा रहा है। शराब के तस्करों पर कार्रवाई केवल दिखावा है। पुलिस और उत्पाद विभाग की सक्रियता के बावजूद तस्करी जारी है। नेपाल से शराब की तस्करी का एक वीडियो सामने आया है। pic.twitter.com/k25tyrsvk1
— NBT Bihar (@NBTBihar) September 3, 2025
क्या सस्ता, क्या महंगा? नए जीएसटी स्लैब से आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
OPPO का धमाका! 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा धांसू स्मार्टफोन
इंदौर: NICU में आदमखोर चूहों का आतंक, दो नवजातों की दर्दनाक मौत!
पति की करतूत: उकसाया, छत से कूदी पत्नी, फिर भी पीटा!
गडकरी परिवार पर पवन खेड़ा का गंभीर आरोप: नीति पिता बनाएँ, पैसा बेटा कमाए!
गुरुग्राम में बारिश का कहर: 10 गुना किराया और कमर तक पानी, लोग भूले नहीं पाएंगे वो रात!
बाढ़ में लकड़ियों का सैलाब: पुष्पा जैसा दृश्य, अवैध कटाई का शक, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से माँगा जवाब
माँ, मोदी और वो पल... 1992 का दुर्लभ वीडियो वायरल!
पटना मेट्रो: चुनावी सौगात से पहले पटरी पर दौड़ी, जानिए कब होगी शुरुआत!
PM मोदी पर नेहा सिंह राठौर का तंज: गिरेबान झांकिए, दूसरों की मां को जर्सी गाय कहने पर कहां थे आंसू?