PM मोदी पर नेहा सिंह राठौर का तंज: गिरेबान झांकिए, दूसरों की मां को जर्सी गाय कहने पर कहां थे आंसू?
News Image

कुछ दिनों पहले दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी इस मुद्दे पर भावुक हो गए.

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे कहती हैं कि अपनी मां पर बात आई तो रोना आ गया, लेकिन जब आपके कार्यकर्ता विपक्ष की महिलाओं के बारे में अपशब्द कहते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता.

नेहा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि जब बात अपनी मां की आती है तो उनकी आंखें भर आती हैं, लेकिन जब वे खुद दूसरों की मांओं को जर्सी गाय और पचास करोड़ गर्लफ्रेंड कह रहे थे, तो क्या ये मांओं के प्रति सम्मान दिखा रहा था?

मणिपुर में दूसरों की मांओं और बहनों को नंगा करके घुमाया गया, तब ये आंसू कहां थे? नेहा ने आगे कहा कि मतदान में फंसने के डर से रोना-धोना बंद करो।

वीडियो में नेहा कहती हैं कि आज अपनी मां की बात आई तो रोना आ रहा है, जब दूसरों की मां को जर्सी गाय और 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कह रहे थे तो ठहाके कूट रहे थे. मणिपुर में दूसरों की माताओं-बहनों को नंगा करके घुमाया गया तब कहां थे ये आंसू.

नेहा ने आगे कहा कि आपके कार्यकर्ता दूसरों की मां को बार बाला कहते हैं, उनको आपने आजतक कभी नहीं रोका, क्यों नहीं रोका?

नेहा ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के लोग उन्हें लाखों में गालियां देते हैं. क्या उनकी मां, मां नहीं है? क्या उसका सम्मान, सम्मान नहीं है? क्या वह देश की बेटी नहीं हैं?

नेहा ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री होने के नाते उनकी मां का सम्मान, दूसरे देशवासियों की मां से ज्यादा बड़ा हो गया?

उन्होंने कहा कि यह जो फसल आज काटी जा रही है, इसके बीज उन्होंने ही बोए हैं. दीदी ओ दीदी की हूटिंग परंपरा उन्होंने ही शुरू की थी, यह उसी का नतीजा है. इसलिए रोना-धोना बंद कीजिए और अपना गिरेबान झांकिए.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दिल्ली में संबोधन के दौरान कहा था कि मां को गालियां देना सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी से छठी मइया और बिहार की माताओं से माफी मांगने की मांग की थी.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आईआईटी मद्रास ने रचा इतिहास, एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार!

Story 1

आस्था के बीच अनहोनी: गणेश विसर्जन के दौरान युवक गंगा में समाया, मची चीख-पुकार

Story 1

पुलिसकर्मी ने युवक को पुतले की तरह उठाया, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Story 1

वायरल वीडियो: सच्चा यार! भैंसे के दोस्त ने शेर को भगाया, दोस्ती देख करेंगे सलाम

Story 1

माँ को अपशब्द कहने पर बिहार में NDA का बंद: मिला-जुला असर, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी

Story 1

चीन के घातक हथियार: क्या भारत के लिए खतरा, अमेरिका भी निशाने पर?

Story 1

आईएनएस त्रिकंद ब्राइट स्टार 2025 अभ्यास के लिए अलेक्जेंड्रिया पहुंचा

Story 1

बिजली की रफ्तार से सरसराती निकली ट्रेन, देखकर दंग रह गए लोग!

Story 1

काफा नेशंस कप में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन, अफगानिस्तान से ड्रॉ

Story 1

फिंगर प्रिंट से पॉटी तक, किम जोंग उन क्यों नहीं छोड़ते कोई सबूत?